- Home
- /
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर तंज मारते...
पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर तंज मारते हुए कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने लिखा- 1नोट1लीटर
डिजिटल डेस्क ( भोपाल)। तेल कंपनियों की ओर से पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। इससे महंगाई भी बढ़ रही है। ऐसे में कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने ट्वीट करके लिखा कि "बहुत हुआ पेट्रोल भरते समय छुट्टे पैसें का झिकाल जल्द ही देने होंगे 1 लीटर पेट्रोल के लिए 100 रुपए निकाल"।
उन्होने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि "एक नोट एक लीटर" के तहत न्यू इंडिया में पेट्रोल की कीमत बढ़ाने का जनहित में लिया गया फैसला है। बता दे कि उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने #1नोट1लीटर के साथ ट्वीटर पर रिट्वीट और शेयर किया। दरअसल, गौरव वल्लभ ने #1नोट1लीटर के साथ ट्वीट किया था।
आज मुबई में पेट्रोल की कीमत 91.32 रुपए लीटर , दिल्ली में 84.70 रुपए लीटर , मुबई में 81.60 रुपए लीटर औऱ चेन्नई में 87.40 रुपए लीटर था.वहीं शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 84.70 रुपये प्रति लीटर, मुबई में 91.32 रुपए प्रति लीटर , कोलकता में 86.15 रुपए प्रति लीटर औऱ चेन्नई में 87.40 रुपए प्रति लीटर रहा. आने वाले समय में पेट्रोल औऱ डीजल के दाम और बढ़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
बता दे कि पेट्रोल एवं डीजल के दाम में बढोतरी इसलिए भी होती है क्योंकि एक्साइज डयूटी, डीलर कमीशन औऱ अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम दोगुना हो जाता हैं। वहीं अगर केंद्र सरकार की एक्साइज डयूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दे तो डीजल और पेट्रोल का रेट 27 रुपए लीटर ही रहता।
बहुत हुआ पेट्रोल भराते समय छुट्टे पैसों का झिकाल
— Prof. Gourav Vallabh (@GouravVallabh) January 16, 2021
जल्द ही देने होंगे 1 लीटर पेट्रोल के लिए ₹100 निकाल
(नोट: “एक नोट एक लीटर” योजना के तहत न्यू इंडिया में पेट्रोल की क़ीमत बढ़ाने का जनहित में लिया गया फैसला)#1नोट1लीटर
Created On :   16 Jan 2021 12:20 PM GMT