- Home
- /
- ऋषिपंचमी यात्रा महोत्सव पर गाथा...
ऋषिपंचमी यात्रा महोत्सव पर गाथा पारायण सप्ताह
डिजिटल डेस्क, अकोट । अकोट तहसील के वरुर जऊलका स्थित योग योगेश्वर संस्थान में प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी समर्थ सद्गुरु गजानन महाराज के समाधि संजीवन (ऋषिपंचमी) समारोह के अवसर पर 1 सितंबर तक अखंड हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस में सुबह काकड़ आरती के बाद सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे जगद्गुरु तुकाराम महाराज का गाथा पारायण होगा। व्यासपीठ नेतृत्व ज्ञानेश्वर महाराज नावकार करेंगे। शाम 6 से 7 बजे हरिपाठ और रात आठ से दस बजे कीर्तन होगा। जिस में कार्तिक महाराज इंगोले, गजानन महाराज दहीकर, सोपान महाराज कालपांडे, शालिकराम महाराज सुरडकर, ज्ञानेश्वर महाराज महल्ले, रमेश महाराज दुधे, राजेंद्र महाराज वक्ते का कीर्तन होगा वहीं काले का कीर्तन योगेश्वर संस्थान के अध्यक्ष गणेश महाराज शेटे करेंगे। काले के कीर्तन में मधुकर महाराज साबले संत सोनाजी महाराज पैदल दिंडी वारकरी को विश्व वारकरी सेना की ओ रसे निष्ठावंत वारकरी पुरस्कार दिया जाएगा। महाप्रसाद के पश्चात नंतर वरुर जऊलका संत नगरी में भव्य दिंडी समारोह का आयेाजन होगा। रात में संतोष महाराज भालेराव का भारुड कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में गायक, वादक और गजानन महाराज के भक्तगण बड़ी संख्या में शामिल होंगे ऐसी जानकारी संस्थान की ओर से दी गई है।
Created On :   25 Aug 2022 5:37 PM IST