डीआरएम के दौरे के 17 दिन बाद भी नहीं हटा कचरा

Garbage not removed even after 17 days of DRMs visit
डीआरएम के दौरे के 17 दिन बाद भी नहीं हटा कचरा
शहडोल डीआरएम के दौरे के 17 दिन बाद भी नहीं हटा कचरा

डिजिटल डेस्क शहडोल रेल अफसरों के निरीक्षण को स्थानीय अधिकारी कितनी गंभीरता से लेते हैं इसका उदाहरण शहडोल स्टेशन में सामने आया। यहां 30 नवंबर को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल डीआरएम प्रवीण पांडेय निरीक्षण पर आए थे। निरीक्षण के दौरान आरपीएफ कार्यालय के बगल में बने शेड की छत पर कचरा देखकर एईएन को सफाई के निर्देश दिए थे। जानकर ताज्जुब होगा कि डीआरएम के निर्देश के 17 दिन बाद भी शेड से कचरा नहीं हटा। तस्वीर 17 दिसंबर की दोपहर की है, जब शेड पर कचरा है। रेल यात्रियों ने बताया कि शेड पर कचरे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि डीआरएम वे दूसरे अफसरों के निरीक्षण का यात्री सुविधाओं को बेहतर करने में कितना असर पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान यात्री ट्रेनों को समय पर चलाने के साथ ही वाहन स्टैंड व मुख्य द्वारा को बेहतर करने की बात कही थी।

Created On :   18 Dec 2022 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story