कचरा संकलन का चालक व सफाई कामगारों को दिया प्रशिक्षण

Garbage collection driver and sanitation workers were trained
कचरा संकलन का चालक व सफाई कामगारों को दिया प्रशिक्षण
मार्गदर्शन कचरा संकलन का चालक व सफाई कामगारों को दिया प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, भामरागड़ (गड़चिरोली)। शहर के कचरे का उचित प्रबंधन होकर उनके संकलन प्रक्रिया के संनियंत्रण के लिए "आईसीटी बेस्ड टेक्नालॉजी" प्रणाली का उपयोग करने का घंटागाड़ी चालक व सफाई कामगारों को प्रशिक्षण दिया गया। इस समय भामरागड़ नगर पंचायत के मुख्याधिकारी डा. सूरज जाधव  ने मार्गदर्शन किया। कचरा संकलन प्रक्रिया तथा कचरे का वर्गीकरण व स्वच्छ सर्वेक्षण के आदि मुद्दों की पूर्ति के लिए भामरागड़ नगर पंचायत में "आईसीटी बेस्ड टेक्नालॉजी" प्रणाली के माध्यम से प्रतिदिन संकलित किया जाने वाला गीला व सूखा कचरा, कचरा संकलन का मार्ग इस विषय पर व अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रशासन को विश्लेषण के लिए अनेक रिपोर्ट उपलब्ध थे।  ो

प्रणाली के अमल के लिए अंतर्गत शहर के सभी मालमत्ता पर विशेष क्यू आर कोड लगाया गया है। इस कोड के स्कैनिंग के लिए कचरा संकलन कर्मचारियों के मोबाइल में एप डाउनलोड किया गया है। इस माध्यम से कचरा संकलन, झाडू मारना, नाली सफाई, कर्मचारियों के मार्ग, कार्यों का सनियंत्रण कार्यालय की ओर से किया जानेवाला है। आगामी समय में नागरिकों को एप उपलब्ध कराया जानेवाला है। इस एप द्वारा घंटागाडी आने के 10 मिनट पूर्व नागरिकों को पूर्वसूचना संदेश आने वाला है। हर जगह के फोटो लेकर उस पर अपलोड करने की सुविधा है। भामरागड़ नगर पंचायत में नागरिकों के सेवा में शववाहिका तथा अग्निशमन वाहन दाखिल हुआ है। यह सभी सुविधा जल्द ही उपलब्ध होनेवाले हैं। कोरोना प्रतिबंधात्मक पाबंदी हटने के बाद जीम का लोकार्पण किया जानेवाला है। इन सुविधाओं का लाभ भामरागड़ शहर के नागरिक ले पाऐंगे।

Created On :   8 Feb 2022 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story