गांजा विक्रेता ट्रक चालक बुटीबोरी में गिरफ्तार
![Ganja seller truck driver arrested in Butibori Ganja seller truck driver arrested in Butibori](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2023/04/ganja-seller-truck-driver-arrested-in-butibori_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुटीबोरी में गांजा विक्रेता ट्रक चालक कुदरत खान इस्माइल खान (50) को 2 किलो गांजा सहित 86 हजार रुपए का माल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्रामीण क्राइम ब्रांच पुलिस के दस्ते कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच के दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि, बुटीबोरी में एक गांजा विक्रेता गांजा बेचने आ रहा है। दस्ते के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में नाकाबंदी कर आरोपी को रुईखैरी इलाके में पंजाब ढाबा के पास राष्ट्रीय महामार्ग क्र.-44 पर दबोच लिया गया। आरोपी जैसे ही दोपहिया वाहन (एम.एच.-49-बी.एल.-4337) से मौके पर पहुंचा, नाकाबंदी में तैनात पुलिस जवानों ने उसे दबोच लिया।
दोपहिया वाहन की सीट के नीचे छिपा रखा था
आरोपी कुदरत खान इस्माईल खान, बुद्ध नगर, पीली स्कूल, आसी नगर, टेका नाका निवासी से पूछताछ में पता चला कि, उसने दोपहिया वाहन की सीट के नीचे गांजा छिपाकर रखा है। आरोपी से गांजा, दोपहिया वाहन और एक मोबाइल सहित 86 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। पुलिस निरीक्षक आेमप्रकाश काेकाटे के नेतृत्व में प्रोबेशनरी पुलिस उप-अधीक्षक राहुल झालटे, सहायक पुलिस निरीक्षक राजीव कर्मलवार, हवलदार दिनेश आधापुरे, मिलिंद नांदुरकर, महेश जाधव, नरेंद्र पटले, अरविंद भगत, मयूर ढेकले, पुलिस नायब अमृत किनगे, बालाजी साखरे, अजीज दुधकनोज सत्यशील कोठारे, चालक सिपाही आशुतोष लांजेवार ने कार्रवाई की।
Created On :   5 April 2023 3:13 PM IST