सोशल मीडिया पर छिड़ा गैंगवार बना फ्रेजरपुरा पुलिस के लिए चुनौती

Gang war on social media became a challenge for Frazerpura police
सोशल मीडिया पर छिड़ा गैंगवार बना फ्रेजरपुरा पुलिस के लिए चुनौती
कुख्यात हिस्ट्री शीटर पर जानलेवा हमला सोशल मीडिया पर छिड़ा गैंगवार बना फ्रेजरपुरा पुलिस के लिए चुनौती

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर में छोटे-मोटे भाईगिरी के गुट में तनाव की स्थिति बढ़ने से पुराने विवादों के चलते इन दिनों सोशल मीडिया पर गैंगवार की स्थिति बनी हुई है। जो फ्रेजरपुरा पुलिस के लिए चुनौती बना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के विविध थाना क्षेत्रों में दर्जनों कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। लेकिन कई हिस्ट्रीशीटर अन्य कुख्यात आरोपियों को साथ लेकर शहर में गैंगवार करते आए हंै। जिससे इलाके में उनका वर्चस्व बना रहे और अवैध व्यवसाय को सहारा मिलते रहे। परंतु कई बार इसकी भनक संबंधित पुलिस थाने को भी न होने से उन परिसरों में बड़ी वारदात होती रही है। इसी तरह 6 नवंबर को फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के आदित्य वाइन शॉप पर हुए चौधरी व गाडे के बीच हुआ विवाद काफी गरमाया था। जहां कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गोलू चौधरी और बबलू गाडे दोनों ही पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से भाग निकले थे। जो अभी भी पुलिस के गिरफ्तारी से कौसों दूर है। लेकिन दोनों ही गुट के समर्थकों द्वारा एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया पर देते दिख है। वहीं हाल ही में बेनोडा परिसर में कुख्यात हिस्ट्री शीटर पर चार हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस मामले में जख्मी हुआ आरोपी भी गैंगवार से जुड़े रहने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिसे लेकर फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र का बेनोडा, दस्तुर नगर चौक, मंगलधाम, लाईब्रेरी चौक परिसर, छोटे-मोटे भाईगिरी करनेवालों के लिए हॉटस्पॉट बना हुआ है। जो एक-दूसरे की जान  लेने पर तुले हुए हैं। ऐसे में थाना क्षेत्र में बढ़ी घटना होने से नकारा नहीं जा सकता। जबकि अभी भी कई हिस्ट्रीशीटर खुलेआम घूमने से उन्हें पकड़ना पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हंै। 
 

 


 

Created On :   13 Dec 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story