नेशनल हाईवे से इलेक्ट्रिक पोल चुरानेवाला गिरोह गिरफ्तार

Gang stealing electric pole from National Highway arrested
नेशनल हाईवे से इलेक्ट्रिक पोल चुरानेवाला गिरोह गिरफ्तार
गड़चिरोली नेशनल हाईवे से इलेक्ट्रिक पोल चुरानेवाला गिरोह गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  गड़चिरोली-चामोर्शी नेशनल हाईवे के किनारे इलेक्ट्रिक खंभे लगाने का ठेका मिलने के बाद ठेकेदार ने इस मार्ग पर 150 इलेक्ट्रिक खंभे लगाए थे, लेकिन अज्ञात चोरों ने गैस कटर से बिजली खंभों को काटकर करीब 16 बिजली खंभे चुरा लिए। घटना के संदर्भ में गड़चिरोली पुलिस थाने में ठेकेदार द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच कर केवल छह दिनों के भीतर बिजली खंभे चुराने वाली चार सदस्यीय टोली को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई गड़चिरोली के उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रणील गिल्ड़ा व थानेदार अरविंदकुमार कतलाम के मार्गदर्शन मेंं सहायक पुलिस निरीक्षक चेतनसिंह चव्हाण के नेतृत्व में डीबी पथक के धनंजय चौधरी, स्वप्निल कुड़ावले, परशुराम हलामी, सचिन आड़े और सुजाता ठोंबरे ने की। 
गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रपुर जिले के लखमापुर निवासी भारत देबी निसाद (22), सूरज रामचंद्र निसाद (20), गोविंद रामखिलातन निसाद (25) और चंद्रपुर के रामनगर निवासी गुड्डू उर्फ अमन खान अहमद खान (21) का समावेश है। गिरफ्तार आरोपियों में भारत, सूरज और गोविंद को पुलिस ने 6 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। तीनों को 7 दिसंबर को न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय ने 9 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया था। वहीं चौथा आरोपी गुड्डू उर्फ अमन खान को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी चोरों ने 30 नवंबर से 2 दिसंबर की कालावधि में गैस कटर और महिंद्रा पिकअप वाहन की सहायता से 

चामोर्शी नेशनल हाईवे पर गोविंदपुर नाले से टोल नाके तक लगाए गए करीब 16 बिजली के खंभे चुराए थे। विशेषत: यह चोरी रात के समय की गई थी। इस मामले में ठेकेदार मनोहर बोदलवार ने गड़चिरोली पुलिस थाने में 3 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करने के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने गिरफ्तार सभी चार चोरों के पास से चोरी किए गए 1 लाख 60 हजार रुपए के 16 बिजली के खंभे, 3 लाख 50 हजार रुपए कीमत का महिंद्रा पिकअप वाहन, 30 हजार रुपए की दोपिहया समेत गैस कटर, सिलेंडऱ और अन्य सामग्री इस प्रकार कुल 5 लाख 66 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया है। मामले की अधिक जांच गड़चिरोली पुलिस कर रही है। 
 

Created On :   10 Dec 2022 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story