- Home
- /
- बाघ का शिकार कर अवशेष बेचने वाला...
बाघ का शिकार कर अवशेष बेचने वाला गिरोह धराया
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। किटका कापरा के जंगल में बाघ का शिकार मामले में वन विभाग की यवतमाल और बुटीबोरी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर संदेह के चलते 6 लोगों को हिरासत में लिया। इनके पास से बाघ के अवशेष मिले, जिसे वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है। वन विभाग ने एमएच 44 बी 5152 क्रमांक का वाहन भी जब्त किया है। आरोपियों में नेर तहसील का कामनदेव निवासी प्रकाश कोली, बाभुलगांव तहसील का वरूड निवासी प्रकाश राऊत, यवतमाल तहसील का इचोरी निवासी अंकुश नाईकवाडे, वर्धा निवासी संदीप रंगारी और अमरावती जिले के धामणगांव तहसील का सावला निवासी विवेक सुरेश मिसाल शामिल हैं। आरोपियों ने मार्च 2018 में उमर्डा के जंगल में बाघ का शिकार करने की बात स्वीकारी है।
शिकार होने पर संदेह
संदेह के चलते नागपुर के पास से 5 से 6 युवकों को हिरासत में लिया गया। उनके पास से वन्यजीवों की हड्डी, दांत, नाखून आदि अवशेष मिलने से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उन्होंने किटा कापरा के जंगल से अवशेष मिलने की जानकारी दी है। यह सभी अवशेष नागपुर के फॉरेंसिक प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे जाएंगे। मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू है। - केशव वाबले, उपवनसंरक्षक यवतमाल
Created On :   18 Oct 2021 1:23 PM IST