- Home
- /
- दोपहिया चोरों के गिरोह का पर्दाफाश,...
दोपहिया चोरों के गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, परतवाड़ा (अमरावती) । नाबालिग बच्चों को निशाना बनाकर दोपहिया गाड़ी चुराने और इसके पार्ट निकाल कर बेचने वाले दो कुख्यात बाइक चोरों को दबोचने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपियों में अंकुश गणेश दुरतकर (20, रामनगर परतवाड़ा), पवन गजानन तनपुरे (19, साईं मंदिर, परतवाड़ा) शामिल है। हाथीघाट में सागवान के पत्तों के नीचे छिपाकर रखे गए सवा तीन लाख रुपए के वाहनों के कलपुर्जे भी पुिलस ने बरामद किये हंै। जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन में अचलपुर के एसडीपीओ अतुल नवगिरे एवं थानेदार संदीप चौहान की अगुवाई में परतवाड़ा पुलिस स्टेशन के खुफिया विभाग के पीएसआई कदम और उनके सहयोगियों ने इस अभूतपूर्व रैकेट का भंडाफोड़ किया। बुधवार को परतवाड़ा थाने में आयोजित पत्रकार परिषद में जानकारी देते हुए बताया गया कि 25 नवंबर को स्थानीय साप्ताहिक बाजार से एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 15 बीएक्स 7430 चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। इसकी जांच करने पर परतवाड़ा पुलिस ने आठवड़ी बाजार परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें दो नाबालिग बच्चे उस मोटरसाइकिल को घसीटते हुए कुछ दूरी पर ले जा रहे हैं और दो अन्य बड़े व्यक्ति उस मोटरसाइकिल को वहां से ले जाने की बात सीसीटीवी फुटेज में सामने आई।
नाबालिगों का लालच देकर उपयोग : हर चौराहे के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल लेकर हाथीघाट जंगल की ओर गए। चोरों को पकड़ने परतवाड़ा पुलिस ने पीएसआई कदम के मार्गदर्शन में दल तैयार कर रवाना किया। दल ने 8 दिन काफी मशक्कत करने के बाद हाथीघाट जाकर चोरों से 315000 के मोटरसाइकिल के स्पेयर पार्ट्स, इंजन, चेचिस, पेट्रोल की टंकी जब्त की। चोरों ने इसे सागवान के पेड़ के पत्तों के नीचे छिपाया था। दो चोरों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि इस काम के लिए हम नाबालिग बच्चों को कुछ पैसों की लालच देकर उनका उपयोग करते थे। वह बच्चे गाड़ी कुछ दूरी पर सुनसान स्थान पर हमें लाकर देते थे। िजसे बाद में सुनसान एरिया में ले जाकर उसके सभी पार्ट अलग कर चेचिस नंबर इंजन नंबर और नंबर प्लेट गायब कर देते थे और भंगार वालों को इंजन, पेट्रोल टंकी चेचिस आदि अलग-अलग पार्टस् बेचते थे। आरोपी अंकुश गणेश दुरतकर,पवन गजानन तनपुरे से पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से बाइक चोरी के कई मामलों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। इस पत्र परिषद में थानेदार संदीप चौहान, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अतुल नवगिरे, पीएसआई कदम, खुुफ़िया विभाग के नाज़िमभाई एवं सभी पत्रकार उपस्थित थे।
Created On :   8 Dec 2022 5:43 PM IST