गाडगे नगर पुलिस के हाथ लगा चोरों का गिरोह
डिजिटल डेस्क,अमरावती । शहर में घरफोड़ी, दोपहिया, चारपहिया चोरी के साथ-साथ मंदिर से दानपेटी व जबरन चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे। इसी बीच गाड़गे नगर पुलिस के हत्थे 10 महाचोरों की टोली लगी है। आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने पर उन्होंने शहर में 19 चोरी करने का कबूल किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 लाख 74 हजार रुपए का माल भी जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक विविध थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। जहां गाड़गे नगर पुलिस को गोपनीय जानकारी मिलते ही कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ की गई। जिसके बाद चोरों की टोली के एक के बाद एक नाम उजागर होते गए। पुलिस ने जानकारी जुटाते हुए आरोपी अमनदीपसिंह अजीतसिंह संधू, संतोष मधुकर भालेराव, उमेश अवधुत खंडारे, मुक्ता आकाश धर्माले, मोहित उर्फ सुदर्शन राऊत, आकाश साहबराव वानखड़े, अजय ज्ञानेश्वर इंगले, संदेश प्रभुदास नवरे, सागर संतोष काकरे, विजय सूर्यभान कीर्तक व सर्वेश जानराव भुते को गिरफ्तार कर उनसे कड़ी पूछताछ की गई। आरोपियों ने जबरन चोरी की 2, घर में सेंधमारी की 8, दोपहिया चोरी के 2, चारपहिया वाहन चोरी के 2, मंदिर में चोरी के 2 व अन्य 3 ऐसे कुल 19 चोरी करने का कबूल किया है। आरोपियों के पास से चारपहिया वाहन, दोपहिया वाहन, कीमती सामग्री इस प्रकार कुल 4 लाख 74 हजार रुपए का माल जब्त किया है। कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, डीसीपी सागर पाटील, एसीपी पूनम पाटील के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले, रवींद्र सहारे, पंकज ढाेके, इशा खांडे, नीलकंठ गवई, अनिल तायवाड़े, गजानन बरडे, गणेश तंवर, आसिफ देशमुख, सचिन बोरकर, उमेश भोपते, राज देवीकर, जयसेन वानखड़े आदि कर्मचारियों ने की है।
Created On :   11 Jan 2023 4:13 PM IST