डीजल चोरों का गिरोह पकड़ा, सामग्री जब्त, 3 पर अपराध दर्ज

Gang of diesel thieves caught, material confiscated, crime registered on 3
डीजल चोरों का गिरोह पकड़ा, सामग्री जब्त, 3 पर अपराध दर्ज
अकोला डीजल चोरों का गिरोह पकड़ा, सामग्री जब्त, 3 पर अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, बालापुर(अकोला)। बालापुर तहसील अंतर्गत आने वाले गायगांव में उरल पुलिस ने रात के समय सिनस्टाइल छापेमारी करते हुए डीजल चोरों के गिरोह को रंगेहाथों पकड़ लिया। उनके पास से डीजल समेत 14 हजार की सामग्री जब्त कर तीन आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। गायगांव में पेट्रोल और डीजल आयल डीपो है। जिससे इस परिसर में डीजेल और पेट्रोल की चोरी होने की घटनाएं हमेशा होती है। इसी तरह 18 अगस्त की रात 11 बजे  गायगाव डीपो परिसर में कुछ लोग डीजल की कैनों के साथ बैठकर डीजल बेच रहे हैं, ऐसी जानकारी उरल पुलिस को मिली।

 थानेदार वडतकर के मार्गदर्शन में पुलिस दल ने यहां पर छामेमारी करते विजय समाधान वानखडे,  भळ्या उर्फ अशोक सोनाजी वानखडे, गजानन विष्णु खेकडे सभी गायगांव निवासी इन को रंगेहाथों पकड़कर  डीजल की पांच कैन कीमत १४,२५० रूपए इस तरह की सामग्री जब्त की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। यह कार्रवाई थानेदार  अनंतराव वड़तकार, हेकां मोरे, अंमलदार विजयसिंह झाकर्डे, रघुनाथ नेमाडे, सुनील सपकाल, कांताराम तांबडे ने की है।


 

Created On :   20 Aug 2022 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story