तालाबों में नहीं होगा गणेश विसर्जन

Ganesh immersion will not happen in ponds
तालाबों में नहीं होगा गणेश विसर्जन
नागपुर के जोन में रखे जाएंगे कृत्रिम टैंक तालाबों में नहीं होगा गणेश विसर्जन

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शहर में पर्यावरण पूरक गणेशोत्सव की संकल्पना को साकार करने महानगर पालिका ने सभी तालाबों में गणेश विसर्जन पर रोक लगा दी है। मूर्तियाें का विसर्जन कृत्रिम तालाबों में करना होगा। पीओपी की मूर्ति खरीदी तथा बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई है। मनपा आयुक्त राधाकृष्ण बी. के निर्देश पर घनकचरा प्रबंधन उपायुक्त राजेश भगत ने आदेश जारी किए हैं। नियम का पालन नहीं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गणेशोत्सव की पूर्व तैयारी का जायजा लेने बुलाई गई बैठक में महापौर दयाशंकर तिवारी द्वारा दिए निर्देश के अनुसार मनपा ने आदेश जारी किए हैं।

प्रतिवर्ष की तरह जोन में होगी कृत्रिम तालाब की व्यवस्था
गणेश मूर्तियों के विसर्जन के लिए मनपा की ओर से सभी जोन में कृत्रिम तालाब बनाए जाएंगे। इसके अलावा मोबाइल कृत्रिम टैंक की व्यवस्था भी रहेगी। सार्वजनिक गणेशोत्सव स्थल तथा घरेलू गणेश मूर्ति की निर्माल्य सामग्री का संकलन करने के लिए कचरा संकलन एजेंसियों के माध्यम से स्वतंत्र वाहनों की व्यवस्था होगी। पीओपी मूर्ति पर पाबंदी के साथ ही गणेशोत्सव में सजावट के लिए प्लास्टिक और थर्माकोल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है। नागरिकों से नियमों का पालन करते हुए हो सके तो घरेलू गणेश मूर्तियों का घर पर ही विसर्जन करने का आह्वान किया गया है। घर में सर्वाधिक विसर्जन करने वाले प्रथम 3 जोन को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की गई है।

विक्रेताओं को लेनी होगी अनुमति
शहर में मूर्ति की बिक्री के लिए विक्रेताओं को संबंधित जोने से अनुमति लेना अनिवार्य है। जोन की एनडीएस टीम के माध्यम से अनुमति की पड़ताल करने के सभी जोन को निर्देश दिए गए हंै।

सर्वाधिक कार्रवाई पर पुरस्कार
पीओपी मूर्ति खरीदी-बिक्री व आयात पर कानूनन पाबंदी लगा दी गई है। नियम तोड़कर पीओपी की मूर्ति स्थापना करने वालों पर एनडीएस की निगरानी रहेगी। जिस जोन में सर्वाधिक पीओपी मूर्ति विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, उस जोन को मनपा की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा।

मंडल भी होंगे पुरस्कृत
मनपा पर्यावरण पूरक गणेशोत्सव स्पर्धा का आयोजन करेगी। गणेशोत्सव के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए डेंगू की प्रतिबंधक उपाययोजना पर जनजागरण करने वाले गणेश मंडल को मनपा की ओर से पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Created On :   4 Sept 2021 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story