- Home
- /
- गड़चिरोली : गौवंश की तस्करी कर रहे...
गड़चिरोली : गौवंश की तस्करी कर रहे दो ट्रकों किया जब्त
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। धानोरा तहसील के चातगांव उपपुलिस थाना क्षेत्र के तहत शनिवार की देर रात पुलिस ने गौवंश तस्करी कर रहे 2 ट्रकों को जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान दोनों ट्रकों से कुल 52 मवेशियों को बचाया गया। कार्रवाई में पुलिस ने लाखों रुपए का माल जब्त कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ राज्य से गौवंश की तस्करी शुरू होने की जानकारी जिला पुलिस को मिली। जानकारी के मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकित गाेयल के मार्गदर्शन में पेंढरी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी मयुर भुजबल ने योजना तैयार की। इस बीच पुलिस मदद केंद्र गट्टा (फुलबोड़ी), चातगांव, धानोरा पुलिस थाना अंतर्गत नाकाबंदी की गयी। मात्र गट्टा पुलिस मदद के तहत की गयी नाकाबंदी के बीच दोनों ट्रकों ने बैरीकेट्स को टक्कर मारकर वाहनों को रवाना किया।
इस बीच पुलिस टीम ने चातगांव पुलिस को सूचना देकर सतर्क किया। इसकी भनक लगते ही सभी तस्कर ट्रकों को छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गये। चातगांव पुलिस ने गौवंश से भरे ट्रकों को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में लाखों रूपयों का माल जब्त किया गया। पुलिस जवानों ने सभी 52 गौवंश को रिहा कर कांजी हाऊस में उनकी रवानगी कर दी है। इस कार्रवाई से एक बार फिर गौवंश के तस्करों में खलबली मच गयी है। चातगांव पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अधिक जांच शुरू कर दी है।
Created On :   16 Aug 2022 3:01 PM IST