- Home
- /
- मेडीगड्डा प्रभावित 11 से फिर...
मेडीगड्डा प्रभावित 11 से फिर बैठेंगे अनशन पर
डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह के मद्देनजर पुलिस विभाग और राजस्व प्रशासन द्वारा की गयी गुजारिश पर मेड़ीगड्डा बाधित किसानों ने पिछले 25 दिनों से जारी अपने श्रृंखलाबध्द अनशन को स्थगित करने का फैसला लिया है। शुक्रवार को पीड़ित किसानों ने स्थानीय तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आगामी 8 दिनों तक अनशन स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह अनशन आगामी 11 दिसंबर से पूर्ववत शुरू करने की सूचना भी पीड़ित किसानों ने प्रशासन को दी है।
अपने ज्ञापन में मेड़ीगड्डा बाधित किसानों ने आरोप लगाया कि, जैसे ही किसानों ने 7 नवंबर से अनशन करने की चेतावनी दी उसी समय जिला प्रशासन ने जिलेभर में जमावबंदी आदेश लागू कर दिया। इसी कारण हर दिन 4 की संख्या में पहुंचकर लगातार 25 दिनों तक श्रृंखलाबध्द अनशन किया गया।
तेलंगना सरकार द्वारा गोदावरी नदी पर बनाए गये मेड़ीगड्डा बांध के कारण सिरोंचा तहसील के दर्जनों गांवों के किसानों पर भूमिहीन होने की नौबत आन पड़ी है। बांध का पानी खेतों में समां जाने से किसान अपने खेतों में फसलें नहीं उगा पा रहें है। किसानों ने सरकार से भूमि अधिग्रहण करने की मांग की है। इस मांग पर स्थानीय प्रशासन ने तीन बार सुनवाई भी रखी थी। लेकिन तीनों सुनवाई बेनतीजा रहीं। इसी कारण अन्यायग्रस्त किसानों ने श्रृंखलाबध्द अनशन शुरू किया। लगातार 25 दिनों तक यह अनशन जारी रहने के बाद गुरुवार को स्थानीय प्रशासन ने नक्सलियों के सप्ताह के मद्देनजर अनशन को स्थगित करने की गुजारिश किसानों से की। इस गुजारिश को मान देते हुए किसानों ने आगामी 8 दिनों के लिए अनशन को स्थगित करने का फैसला लिया है। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते समय तिरुपति मुद्दाम, संतोष रिक्कुला, संतोष पतंगी, साईतरुण रंगुवार, लिखित रंगुवार आदि मेड़ीगड्डा बाधित किसान उपस्थित थे।
Created On :   3 Dec 2022 5:52 PM IST