गड़चिरोली : 8 हजार की रिश्वत लेते नप का अभियंता धराया

Gadchiroli: Engineer of NAP caught taking bribe of 8 thousand
गड़चिरोली : 8 हजार की रिश्वत लेते नप का अभियंता धराया
घरकुल योजना का लाभ दिलाने मांगी घूस गड़चिरोली : 8 हजार की रिश्वत लेते नप का अभियंता धराया

डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गड़चिरोली)।  घरकुल योजना के तहत अनुदान का चेक देने के लिए लाभार्थी से 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए नगर परिषद के ठेका अभियंता को भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियंता का नाम प्रदीप देवराव मेश्राम (30) होकर वह आरमोरी नगर परिषद  में ठेका पद्धति  पर प्रधानमंत्री आवास योजना में अभियंता पद पर कार्यरत था।  इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार, नगर परिषद के तहत घरकुल के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को घरकुल का लाभ प्रदान किया जाता है।

 शिकायतकर्ता को भी नगर परिषद द्वारा घरकुल प्रदान किया गया। संबंधित लाभार्थी ने घरकुल का निर्माणकार्य भी पूर्ण किया लेकिन अभियंता प्रदीप मेश्राम ने लाभार्थी से अनुदान का चेक देने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। रिश्वत का यह सौदा 8 हजार रुपए में तय होने के बाद बुधवार को शिकायतकर्ता नगर परिषद कार्यालय पहुंचा। इसी दौरान एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और अभियंता मेश्राम को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।  मामले में अाराेपी अभियंता प्रदीप मेश्राम के खिलाफ आरमोरी पुिलस थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कार्रवाई एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र गरड, सहायक फौजदार प्रमोद ढोरे, पुलिस हवलदार नत्थू धोटे, राजेश पद्मगिरवार, किशोर ठाकुर, श्रीनिवास संजोगी और उनकी टीम ने की।
 

Created On :   2 Dec 2021 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story