गड़चिरोली : मुरूमगांव वनक्षेत्र में जंगली हाथियों का डेरा

Gadchiroli: Encampment of wild elephants in Murumgaon forest area
गड़चिरोली : मुरूमगांव वनक्षेत्र में जंगली हाथियों का डेरा
दहशत बरकरार गड़चिरोली : मुरूमगांव वनक्षेत्र में जंगली हाथियों का डेरा

डिजिटल डेस्क, धानोरा. (गड़चिरोली)। ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों का झुंड पिछले एक माह से गड़चिरोली जिले के देसाईगंज व कुरखेड़ा तहसील के विभिन्न वनक्षेत्र में उत्पात की अनेक घटनाओं को अंजाम देने के बाद पिछले सप्ताह धानोरा तहसील के मुरूमगांव वनक्षेत्र में प्रवेश किया। शनिवार की रात कोई घटना को अंजाम नहीं देने की जानकारी है। वर्तमान में हाथियों का झुंड धानोरा तहसील के मुरूमगांव वनक्षेत्र में होने की जानकारी वनविभाग ने दी है। बता दें कि, मुरूमगांव वनक्षेत्र के खेत परिसर में फसल नहीं होने और धान के ढेर भी खेतों में नहीं होने से हाथियों का झुंड जंगल परिसर में ही विचरण करने की जानकारी है। 
 

Created On :   16 Jan 2023 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story