- Home
- /
- कोविड बूस्टर डोज लगाने में गड़चिरोली...
कोविड बूस्टर डोज लगाने में गड़चिरोली जिला राज्य में तीसरे नंबर पर
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। विश्व में कोविड से लड़ने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। कोविड की बीमारी को टीकाकरण के माध्यम से कम किया गया। आज भी कोविड को खत्म करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड का प्रभाव नष्ट करने के लिये बूस्टर डोज लगावाए जा रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र राज्य के आखिरी छोर पर रहनेवाले अतिदुर्गम, डोंगराल, नक्सल पीड़ित, आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले ने कोविड बूस्टर डोज लगवाने में राज्य में तीसरा क्रमांक प्राप्त किया है। कॉरबीवैक्स कोविड बूस्टर डोज का टीकाकरण जिले के 11138 लाभार्थियों ने पूरा किया है। राज्य में कॉरबीवैक्स का डोज 72495 लाभार्थियों ने लगवाया है। इसमें गड़चिरोली जिले का 15.36 प्रतिशत हिस्सा है। जिले के नागरिकों ने कोविड का भय दिल से निकालकर कोविड बूस्टर डोज लगवाने चाहिए। 12 साल पूरे करनेवाले सभी नागरिकों को कोविड का पहला, दूसरा व बूस्टर डोज नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अवश्य लगवाने का आह्वान जिप के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दावल सालवे ने किया है। जिन नागरिकों ने पहले 2 डोज कोविड टीकाकरण में कोविशील्ड व कोवैक्सीन डोज से पूरे किए हैं। वह 6 महीने बाद कॉरबीवैक्स टीके का बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। यह बात जिप के जिला माता बाल संगोपन अधिकारी डा.स्वप्निल बेले ने कही है।
Created On :   3 Sept 2022 5:45 PM IST