गड़चिराेली की "पुलिस दादालोरा खिड़की' को मिली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान

Gadchirellis Police Dadalora window gets international recognition
गड़चिराेली की "पुलिस दादालोरा खिड़की' को मिली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान
18 अक्टूबर को डेल्लास में मिलेगा "आईएसीपी' पुरस्कार गड़चिराेली की "पुलिस दादालोरा खिड़की' को मिली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गड़चिरोली जिले की "पुलिस दादालोरा खिड़की" योजना को विश्वस्तर पर पहचान मिली है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आईएसीपी (इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस) द्वारा "लीडरशिप इन कम्युनिटी पुलिसिंग’ अवार्ड घोषित किए गए। इसके तहत "बेस्ट इन लार्ज एजेंसी" कैटेगरी में गड़चिरोली पुलिस दल का चयन किया गया है। जानकारी के मुताबिक, आगामी 18 अक्टूबर को अमेरिका के डेल्लास में होने वाले समारोह में गड़चिराेली के पुिलस अधीक्षक अंकित गोयल इस पुरस्कार को ग्रहण करेंगे। पुरस्कार समारोह वर्जीनिया यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। गोयल ने पुलिस दादालोरा खिड़की योजना के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद आदिवासियों को दिलाने के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रयासों की प्रशंसा भी की है। आईएसीपी का "लीडरशिप इन कम्युनिटी पुलिसिंग’ पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछड़े तबकों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्था को दिया जाता है। 

योजना के तहत चलाए जा रहे कई उपक्रम
गड़चिरोली जिले की भौगोलिक स्थिति के मुताबिक पुलिस को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यहां अतिदुर्गम और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के वृद्ध, महिला, दिव्यांग, शालेय विद्यार्थी, बेरोजगार युवा, समर्पित नक्सली, नक्सल पीड़ित तथा आदिवासी नागरिकों के विकास को लेकर पुलिस दल की नागरी कृति शाखा अंतर्गत पुलिस थाना, उपपुलिस थाना व पुलिस मदद केंद्र के 53 स्थानों पर ‘पुलिस दादालोरा खिड़की’ उपक्रम चलाया जा रहा है। पुलिस दादालोरा खिड़की के माध्यम से एक ही जगह पर नागरिकों को प्रोजेक्ट प्रगति अंतर्गत जाति प्रमाणपत्र, प्रोजेक्ट विकास अंतर्गत विभिन्न तरह की योजना, विभिन्न तरह के प्रमाणपत्र, गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना बीमा योजना, वोकेशनल ट्रेनिंग व रोजगार योजना, अग्निवीर ऑनलाइन आवेदन, प्रोजेक्ट कृषि समृद्धि, प्रोजेक्ट शक्ति तथा सरकार के अन्य उपक्रमों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। इस उपक्रम के अंतर्गत स्थानीय नागरिकों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है।

अब तक 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लिया लाभ
अब तक पुलिस दादालोरा खिड़की के माध्यम से 2,14,538 नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। इनमें प्रोजेक्ट प्रगति अंतर्गत 9,026 लोगों को, प्रोजेक्ट विकास अंतर्गत 55,320 को, 1,20,705 को विभिन्न प्रमाणपत्र, गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत 169 को, वोकेशनल ट्रेनिंग व रोजगार योजना के तहत 5,641 को, अग्निवीर ऑनलाइन आवेदन के अंतर्गत 173 को, प्रोजेक्ट कृषि समृद्धि के तहत 11,633 को, प्रोजेक्ट शक्ति में 1,546 को जबकि अन्य उपक्रमों में 10,325 लोगों को लाभ दिलाया गया है। 
  


 

Created On :   13 Aug 2022 10:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story