जी-२० प्रतिनिधियों ने की पन्ना टाईगर रिजर्व में जंगल सफारी, बाघिन से हुआ दीदार
डिजिटल डेस्क,पन्ना। खजुराहो में संपन्न हुई जी-२० संस्कृति कार्य समूह की तीन दिवसीय बैठक के आज आखिरी दिन २५ फरवरी को सुबह पन्ना टाईगर रिजर्व के मडला गेट से टाईगर रिजर्व में प्रवेश कर जंगल की सफारी का प्रवेश कर पार्क में प्रकृति का आनंद लिया। पन्ना टाईगर रिजर्व में भ्रमण के लिए पहँुचे विदेशी मेहमानों की बाघ देखने की तमन्ना भी उस समय पूरी हुई जब जंगल में स्वच्छन्द रूप से विचरण करती टाईगर रिजर्व की बाघिन से उनका दीदार हुआ। पार्क की बाघिन पी-१५१ मंद-मंद कदमों के साथ जंगल की झाडिय़ों से बाहर निकलते हुए सडक़ को तेंजी के साथ जब क्रास करने लगी तो मेहमान इस रोमांचकारी सामने मौजूद दृश्य को देखकर बिना पलक झपे उसे निहारते हुए ही रह गए इस दौरान विदेशी मेहमानों को करीब से बाघिन को देखने के साथ ही उसकी तस्वीरें अपने कैमरों में कैद करने का अवसर भी मिला। बाघिन से इस तरह का साक्षात्कार होगा इसकी कल्पना भी प्रतिनिधि मण्डल में शामिल कई विदेशी मेहमानों ने नही की थी। मेहमानों को भ्रमण में अन्य जंगली जानवर पशु-पक्षी के साथ ही गिद्ध दर्शन भी हुए। भ्रमण के लिए पहँुचे जी-२० प्रतिनिधियों ने पन्ना टाईगर रिजर्व के लेन्डस्केप और शानदार जैव विविधिता को करीबी से निहारने के बाद इसकी जमकर तरीफ की गई तथा पन्ना टाईगर रिजर्व की विजिटर बुक में दर्ज किया गया। यूरोपियन यूनियन के हेड डेलीगेट पिरिक ने विजिटर बुक में लिखा कि भारत के खूबसूरत वन्य पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघिन -१५१ को देखना उनके लिए शानदार अनुभव रहा। स्पेन के डेलीगेटस ने वाइल्ड लाईफ के नेचुरल हैरीटेज को उनके साथ शेयर किए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि उन्होने कभी नही सोचा था कि उनके जीवन में कभी टाईगर सामने होगा। बाघ मेरा पसंदीदा वन्यप्राणी है।
सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच खजुराहो से दो बसों से मडला पहँुचे मेहमान
जी-२० देशों के प्रतिनिधि मेहमानों के पन्ना टाईगर रिजर्व का भ्रमण कार्यक्रम के चलते पन्ना टाईगर रिजर्व में पर्यटकों के भ्रमण को लेकर की जानी वाली बुकिंग २३ से २५ फरवरी के दौरान दो माह पूर्व से ही बंद कर दी गई। खजुराहो में जी-२० सांस्कृतिक समूह की तीन दिवसीय बैठक के साथ ही आज २५ फरवरी को प्रतिनिधिन मण्डल के पन्ना टाईगर रिजर्व के भ्रमण के कार्यक्रम को देखते हुए खजुराहो से मडला पहँुचने तक सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए थे। आज सुबह इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल जब सुबह खजुराहो से पन्ना टाईगर रिजर्व भ्रमण के लिए पहँुचा तो उसके आधे घंटे पूर्व में मार्ग के आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया।
बुंदेली गीतों दिवारी नृत्य से मेहमानों का स्वागत,भेट किए गए आंवला उत्पाद
जी-२० समूह व मित्र देशों के प्रतिनिधि सुबह बस द्वारा खजुराहो से नेशनल पार्क पहुंचे और मडला गेट से जिप्सी द्वारा भ्रमण के लिए रवाना हुए। डेलीगेट्स के पार्क परिसर में पहुंचने पर कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा सहित नेशनल पार्क के अधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। साथ ही मोमेंटो और एक जिला-एक उत्पाद के तहत आंवला उत्पाद भी भेंट किया गया। मडला गेट में प्रवेश करने पर पन्ना टाईगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर के साथ उपसंचालक रिपुदमन द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। प्रशिक्षित गाइड्स की टीम द्वारा डेलीगेट्स को पार्क विजिट के दौरान महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। वन्यजीवों के रहन-सहन तथा प्राकृतिक रहवास के संबंध में भी जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान सभी डेलीगेट्स उत्साहित व प्रफुल्लित थे। पार्क परिसर में पन्ना गैलरी स्थापित कर कट आउट व फ्लैक्स के जरिए मंदिरों व जिले के ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्थानों के बारे में अवगत कराया गया। कलाकारों की टीम द्वारा बुंदेली नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। डेलीगेट्स स्थानीय कला-संस्कृति से भी रूबरू हुए।
Created On :   26 Feb 2023 4:21 PM IST