- Home
- /
- ठगबाज बीसी एजेंट नोएडा से गिरफ्तार!
ठगबाज बीसी एजेंट नोएडा से गिरफ्तार!
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों समेत डाक्टरों और अधिवक्ताओं को बीसी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले मुख्य सूत्रधार सोनू ठाकुर को दिल्ली के नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, सोनू के गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही करीब 22 निवेशकों ने फरियादी व्यक्ति के साथ गुरुवार को गड़चिरोली पुलिस थाना पहुंचकर अपने निवेशित रकम की जानकारी पुलिस से साझा की। हालांकि अब तक गड़चिरोली पुलिस ने सोनू ठाकुर की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि, गड़चिरोली निवासी सोनू ठाकुर ने एक बीसी की स्कीम चलाकर शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों समेत डाक्टरों, अधिवक्ताओं और शिक्षकों को अधिक ब्याज का अधिक लालच देकर उनसे पैसे ऐंठे। निवेशकों द्वारा निवेशित रकम की मांग करने पर दो माह पूर्व सोनू करोड़ों रुपए की रकम लेकर गड़चिरोली से फरार हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही संबंधित निवेशकों में हड़कंप मच गया । इस बीच बिजवे नामक निवेशक ने गड़चिरोली पुलिस थाना पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज की।
थानेदार अरविंदकुमार कतलाम ने मामला दर्ज कर अधिक जांच शुरू कर दी। इसी दौरान गत 31 अगस्त को मामले के मुख्य सूत्रधार सोनू ठाकुर को दिल्ली के नोएडा से गिरफ्तार करने की जानकारी मिली है। गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही पुन: 20 निवेशकों द्वारा शिकायत कर्ता बिजवे की शिकायत पर बयान दर्ज कराने की भी जानकारी मिली है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार 2 सितंबर को गड़चिरोली पुलिस आरोपी सोनू ठाकुर को गड़चिरोली लेकर पहुंचेगी।
Created On :   2 Sept 2022 1:18 PM IST