- Home
- /
- आईजी कार्यालय पर पहुंचा वाशिम जिले...
आईजी कार्यालय पर पहुंचा वाशिम जिले के रिसोड की महिलाओं का मोर्चा
डिजिटल डेस्क, अमरावती। धर्म विशेष के ध्वज का अपमान होने से नाराज महिला ने रिसोड पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो वह आईजी कार्यालय पर अनशन करने पहुंच गई। महिला की शिकायत में आत्मदाह की चेतावनी दी गई थी। पुलिस के आश्वासन देने पर मामला शांत हुआ। जानकारी के अनुसार वाशिम जिला के कारडा निवासी महिला ने शिकायत में आरोप किया है कि वाशिम के कारडा स्थित एक खाली जगह पर 16 सितंबर को एक धर्म के ध्वज का अपमान किया गया था। मामले काे लेकर वह स्थानीय रिसोड पुलिस थाने में शिकायत करने पहंुची तो पुलिस ने शिकायत लेने में आनाकानी की। इतना ही नहीं उसने जिन पर आरोप लगाए हैं वह और संबंधित लोगों ने उसे सामाजिक बहिष्कार की धमकी भी दी। महिला ने बताया कि जब उसे कहीं भी न्याय नहीं मिला तो सोमवार की सुबह वह अन्य महिलाओं के साथ आईजी चंद्रकिशोर मीना के कार्यालय पहंुची। महिला ने शिकायत में मांग की कि रिसोड के थानेदार सहित वसंत देशमुख, चंद्रकांत देशमुख, ओम बोरकर, ज्ञानेश्वर देशमुख, बालासाहब देशमुख, अमोल देशमुख, भूजंगराव देशमुख, भागवत देशमुख के खिलाफ एट्रासिटी का मामला दर्ज किया जाए। शिकायत में न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी लेकिन पुलिस को जानकारी मिलने से फ्रेजरपुरा पुलिस ने दलबल के साथ मौके पर पहंुचकर मामला सुलझा लिया। अनशनकर्ता महिलाओं में लता धांडे, रेणुका धांडे, वंदना धांडे, रंजना धांडे, अस्मिता धांडे, संगीता अंभोरे, बेबी धांडे, वैशाली धांडे आदि उपस्थित थे।
Created On :   18 Oct 2022 2:35 PM IST