सहेली ने आधार नंबर मांगकर खाते से निकाल लिए दो लाख रुपए

Friend took out two lakh rupees from the account by asking for Aadhaar number
सहेली ने आधार नंबर मांगकर खाते से निकाल लिए दो लाख रुपए
अमरावती सहेली ने आधार नंबर मांगकर खाते से निकाल लिए दो लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  जिले के तिवसा थाना क्षेत्र में रहनेवाली 45 वर्षीय शिक्षिका का बैंक खाता तिवसा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है। इसकी जानकारी ग्राम सोनगांव निवासी उसकी सहेली प्रियंका अरुण ठाकरे को थी। इस कारण प्रियंका ने शिक्षिका का आधार नंबर मांगकर उसके बैंक खाते से 13 अप्रैल 2022 से लेकर तो 19 अगस्त 2022 तक 20 बार 10-10 हजार रुपए निकाले। जिसका पता चलने के बाद शिक्षिका ने बैंक में शिकायत की। इस मामले में तिवसा पुलिस ने शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ धारा 420 व सूचना व तकनीक अधिनियम की धारा 66 (सी), 66 (डी) के तहत मामला दर्ज किया है।  शिक्षिका की पहचान प्रियंका ठाकरे के साथ रहने से उसने आसानी से शिक्षिका का अधार नंबर ले लिया और 30 अप्रैल 2022 से 19 अगस्त तक 20 बार तिवसा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से हर बार 10 हजार रुपए इस तरह कुल 2 लाख रु.निकाले। प्रियंका ने जब 20वीं बार बैंक से पैसे निकाले तब शिक्षिका के मोबाइल पर पैसे निकाले जाने का मैसेज गया। उसने बैंक में पूछताछ की। तब पता चला कि रकम प्रियंका ने निकाली। उसने प्रियंका से संपर्क कर जब इस बारे में पूछा और शिकायत की धमकी दी। तब प्रियंका ने उसे 50 हजार रुपए लौटाए। किंतु शेष रकम लौटाने से इंकार करने पर आखिर तिवसा थाने में शिकायत दर्ज की गई। 

 

Created On :   7 Jan 2023 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story