- Home
- /
- शराब पीने के बाद हुए विवाद में...
शराब पीने के बाद हुए विवाद में दोस्त को उतारा मौत के घाट
डिजिटल डेस्क,नागपुर । नंदनवन इलाके में दोस्तों ने अपने ही दोस्त को व्यंकटेशनगर, नंदनवन में घातक शस्त्र से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक तुषार उर्फ ठाकुर सुदेशसिंह बैस (23) व्यंकटेशनगर केडीके कॉलेज के पास नंदनवन नागपुर निवासी है। तुषार की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी आकाश ताराचंद गौड (25) श्रीनगर नंदनवन को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी अरुण उर्फ राम अवस्थी (22) व्यंकटेशनगर निवासी की तलाश पुलिस कर रही है। घटना मंगलवार की रात में हुई। घटना के बाद आरोपी दोस्तों को पछतावा होने पर वह घटनास्थल पर गए और घायल तुषार को मेडिकल अस्पताल ले जाकर भर्ती किया, जहां उपचार के दौरान तुषार को मृत घोषित कर दिया गया। इस बारे में नंदनवन पुलिस को जानकारी मिलने पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 4 ने आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर नंदनवन पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी आकाश गौड आपराधिक छवि वाला है। इसके पहले भी सक्करदरा थाने में उस पर हफ्ता वसूली का मामला दर्ज है।
क्या है मामला : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आकाश, अरुण और तुषार करीबी दोस्त थे। तुषार मनीषनगर स्थित बिग बाजार में काम करता था। अरुण एमबीए कर चुका है, वह आईटीसी कंपनी में नौकरी करता है। आकाश गौड कामठी रोड पर टाइल्स की दुकान पर काम करता है। घटना के दिन तीनों दोस्त देर रात में शराब पार्टी करने के लिए जगह तलाश रहे थे। उस दौरान अरुण ने व्यंकटेश नगर में फ्लैट में किराए से रहने वाली महिला मित्र को फोन किया। उसके बाद अरुण अपने दोनों दोस्तों के साथ महिला मित्र के फ्लैट में पार्टी मनाने पहुंच गया। बताया जाता है कि अरुण की महिला दोस्त के साथ उसका दोस्त पहले से ही फ्लैट में उसके साथ मौजूद थे। तुषार, अरुण और आकाश ने फ्लैट में बैठकर शराब पी। इस दौरान आकाश ने मोबाइल पर "जाल द बैंड" का गाना बजाने लगा। इस बात को लेकर अरुण ने एतराज जताया। उसने आकाश से कहा कि तुझे समझता नहीं है कि ऐसे गाने नहीं बजाना चाहिए। इस बात पर आकाश ने अरुण से कहा कि तू बैलबुद्धि है, तुझे नहीं समझता है कि कब क्या करना चाहिए। इस बात को लेकर अरुण और आकाश के बीच नोकझोंक हो गई। अरुण हाथ में शराब का गिलास लेकर फ्लैट से बाहर चला गया। कुछ देर बाद तुषार और आकाश भी फ्लैट से बाहर चले गए।
आकाश के मुंह पर फेंकी शराब : बताया जाता है कि आकाश और तुषार भी अरुण के पास पहुंचे। अरुण ने गुस्से में आकर आकाश के मुंह ग्लास में भरी शराब फेंक दी। यह बात आकाश को ठीक नहीं लगी। तुषार ने आकाश से कहा कि अरुण एमबीए कर चुका है, तूने उसकी दोस्त के सामने ही गाली-गलौज की। उसको बैलबुद्धि बोला। यह ठीक नहीं है। बुधवार की तड़के करीब 4 बजे तुषार और अरुण अपने मित्र आकाश के घर गए। आकाश को बाहर बुलाकर उसे नंदनवन स्ट्रीट हाउस रेस्टाेरेंट के सामने लेकर गए। तुषार ने आकाश से कहा कि तू इसको बैलबुद्धि क्यों बोला। यह कहते हुए तुषार ने आकाश को गाली-गलौज करने लगा। इससे तैश में आकर आकाश घर के अंदर गया और घातक शस्त्र से हमला कर दिया। घटना के बाद आकाश और अरुण वहां से चले गए। शराब का नशा उतरने पर उन्हें पछतावा होने लगा। अरुण और आकाश ने अपने दोस्त तुषार को मेडिकल अस्पताल में ले जाकर भर्ती किया। बुधवार की सुबह करीब 7.50 बजे तुषार की मौत हो गई।
Created On :   23 Sept 2021 1:34 PM IST