नि:शुल्क राशन वितरण ने बढ़ाया सिरदर्द

Free ration distribution increased headache
नि:शुल्क राशन वितरण ने बढ़ाया सिरदर्द
दुकानदारों ने दी आंदोलन की चेतावनी नि:शुल्क राशन वितरण ने बढ़ाया सिरदर्द

डिजिटल डेस्क, अमरावती। केंद्र सरकार की ओर से नागरिकों को 1 जनवरी से मुफ्त राशन देने की वर्तमान में लागू की गई नीति सरकारी खुदरा राशन दुकानदारों के लिए मुसीबत बनती नजर आ रही है। जिससे लाइसेंसधारी सरकारी सस्ती राशन के दुकानदारों पर भुखमरी की नौबत आ गई। इसके विरोध में जिले के सरकारी राशन दुकानदारों ने 7 से 9 फरवरी तीन दिन तक दुकानें बंद करने की चेतावनी उपायुक्त, आपूर्ति विभाग एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को दी है।  जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे अमरावती जिला अधिकृत सस्ता अनाज व्यापारी व खुदरा केरोसीन लाइसेंस धारक कल्याण संघ की ओर से दुकानदारों ने मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की मुफ्त राशन नीति से सरकारी राशन दुकानदारों को काफी नुकसान होगा।  इस नियम को वापस लेने की मांग इस समय संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेश उल्हे पाटील के नेतृत्व में उपायुक्त,  आपूर्ति विभाग एवं जिला आपूर्ति अधिकारी के समक्ष अपनी मांगें रखी।

 इन मांगों पर जल्द ध्यान देने की अपील भी इस समय संगठन की ओर से की गई। अन्यथा 7 फरवरी से 9 फरवरी के बीच सभी सरकारी राशन दुकानें बंद किए जाने की चेतावनी भी दी। इस समय  वैशाली वानखडे, प्रकाश शेरेकर, मनोहरराव सुने, विजयराव देशमुख, सुनील मेश्राम, रज्जाकभाई , संजय कदम, इसराईल  पठान, श्रीराम कुटाफले आदि उपस्थित थे।  ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा गया कि इन तीन दिनों तक जिले के सभी राशन दुकान बंद रहेंगे। वैसे ही तीन दिन तक किसी भी राशन दुकान की ई-पॉज मशीन चालू नहीं की जाएगी। 
 
 

Created On :   7 Feb 2023 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story