ताड़ोबा की फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटक के साथ धोखाधड़ी!

Fraud with tourist by creating fake website of Tadoba!
ताड़ोबा की फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटक के साथ धोखाधड़ी!
पुलिस से शिकायत ताड़ोबा की फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटक के साथ धोखाधड़ी!

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। बाघों के लिए प्रसिद्ध ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प में बाघ के दीदार की चाह में एक पर्यटक फर्जी ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट से धोखाधड़ी का शिकार बना। संबंधित पर्यटक ने धोखाधड़ी होने की बात सोशल मीडिया शेअर करते ही ताड़ोबा प्रबंधन ने इसका संज्ञान लेकर पुलिस में शिकायत करने का दावा किया है। उल्लेखनीय है कि, पिछले वर्ष भी एक पर्यटक से ऐसी ही एक ऑनलाइन आर्थिक धोखाधड़ी हुई थी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ताड़ोबा में सफारी बुकिंग के लिए एक पर्यटक ने बुधवार की सुबह ताड़ोबासफारीबुकिंग.इन इस वेबसाइट पर जाकर बुकिंंग की। पैसे ऑनलाइन भुगतान किए। पर्यटक को ऑनलाइन का मैसेज मिलना जरूरी थी परंतु दूसरे एक व्यक्ति फोन कर बताया कि, प्रवेश गेट से बुकिंग फुल हुई है। बुकिंग रद्द की, लेकिन पैसे वापस नहीं आए। ऑनलाइन बुकिंग रहने के बावजूद दूसरे व्यक्ति फोन कर बुकिंग कन्फर्म कैसे करते हैं? ऐसा सवाल उपस्थित किया जा रहा है। दरम्यान ताड़ोबा प्रबंधन ने इसका संज्ञान लेकर पुलिस, साइबर सेल को सूचना देने का दावा करते हुए बताया कि, फर्जी वेबसाइट को रोकने के लिए अदालत से गुहार लगाई जाएगी। उधर इस संबंध में दुर्गापुर, रामनगर व साबयर थाने से पूछने पर ऐसी कोई शिकायत नहीं आने की जानकारी दी गई। 

पिछले वर्ष भी हुई थी ऑनलाइन धोखाधड़ी: बता दें कि, पिछले वर्ष भी एक पर्यटक के साथ ऑनलाइन बुकिंग धोखाधड़ी हुई थी। इसके बाद ताड़ोबा प्रबंधन ने 16 नवंबर 2021 को दुर्गापुर थाने में शिकायत दी थी। ताड़ोबा प्रबंधन के अनुसार सफारी बुकिंग के लिए माय ताड़ोा.ओआरजी यह स्वतंत्र वेबसाइट है। इसके अलावा कोई दूसरी वेबसाइट नहीं है। लेकिन कुछ लोगों ने ताड़ोबा से मिलतेजुलते कई वेबसाइट बनाकर बुकिंग के लिए अधिकृत बताते हुए धोखाधड़ी की जा रही है। उस समय ताड़ोबा के नाम से मिलते जुलते 8 वेबसाइट को ब्लॉक करने का अनुरोध ताड़ोबा प्रबंधन ने पुलिस से किया था। पुलिस ने गुगल को इस संबंध में मेल करने की भी जानकारी मिली है। 

Created On :   13 May 2022 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story