उन्नत बीजों के नाम पर किसानों के साथ ठगी

Fraud with farmers in the name of improved seeds
उन्नत बीजों के नाम पर किसानों के साथ ठगी
चंद्रपुर उन्नत बीजों के नाम पर किसानों के साथ ठगी

डिजिटल डेस्क, चिमूर(चंद्रपुर)। चिमूर विविध कार्यकारी सहकारी संस्था रजिस्टर नंबर 564 रासायनिक खाद व बीज बिक्री केंद्र शंकरपुर से सात किसानों ने यशोदा सीड्स कंपनी के बीज लिए। लेकिन इन  बीजों का उन्नत समय अधिक निकलने से किसानों का बड़ा नुकसान हुआ। इसकी शिकायत किसानों ने संबंधित कृषि विभाग से कर शीघ्र जांच करने की मांग की है। वाईएसआर यह धान का बीज होकर इस बीज का उन्नत समय 120 दिन का रहता है। लेकिन यह बीज 145 से अधिक दिन का निकलने से किसानों का बड़ा नुकसान हुआ। इस कंपनी का बीज किसान हीरामण चौधरी ने 5 बैग, चक लोहारा निवासी दशरथ चौधरी ने 3 बैग, शंकरपुर निवासी देवीदास नागोसे ने 4 बैग, शंकरपुर के खुशाल चौधरी ने 4 बैग, शंकरपुर निवासी माणिक चौधरी  ने 4 बैग, मधुसूदन आलोने ने 3 बैग, खैरी निवासी गणेश नांदेकर ने 3 बैग खरीदे। बैग पर लॉट नंबर वाय बी आर 36 हजार 602 यह होकर इस लाट के सभी बीज पुरी तरह 145 दिन के निकले जिससे किसानों का नुकसान हुआ। इस मामले में जांच कर किसानों को प्रति एकड़ 60 हजार रुपए नुकसान मुआवजा देने की मांग की गई। इस संदर्भ में पंचायत समिति कृषि विस्तार अधिकारी चिमूर, तहसील कृषि अधिकारी चिमूर, जिला कृषि अधिकारी चंद्रपुर व पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार को दिया गया। 

Created On :   21 Nov 2022 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story