जमुनिया पंचायत में लाखों रुपए की धांधली उजागर
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/मोहखेड़। जनपद पंचायत मोहखेड़ की ग्राम पंचायत जमुनिया माल में जांच के दौरान लाखों रुपए की धांधली उजागर हुई है। जनपद पंचायत सीईओ ने जांच के बाद पंचायत सचिव राजेंद्र चौरे के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला पंचायत को पत्र भेजा है तो वहीं जमुनिया पंचायत का प्रभार सिल्लेवानी ग्राम पंचायत सचिव विलास लोखंडे को सौंपा है।
मिली जानकारी के अनुसार जमुनिया ग्राम पंचायत में हो रही अनियमितताओं को लेकर पांच माह पहले जनसुनवाई में शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के आधार पर जांच की गई तो पंचायत में कई तरह की धांधली सामने आई। इस पर सचिव को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं हुआ। जांच में यह बात सामने आई कि सचिव ने पंचायत के लिए कर एवं अन्य शुल्क वसूली के लिए ६८ रसीद कट्टे जारी किए। इन रसीदों से प्राप्त राशि का रोकड़ बही में कोई हिसाब ही नहीं है। बिना बजट अनुमोदन के राशि की प्राप्ति और भुगतान किया गया है, जो लेखा नियमों के विपरीत है। पंचों और ग्रामीणों ने जांच के दौरान बताया कि पंचायत सचिव मुख्यालय में नहीं रहते। इससे ग्रामीणों के पंचायत संबंधी कामकाज नहीं हो पाते।
दो लाख से अधिक की स्टेशनरी
पंचायत सचिव राजेंद्र चौरे ने दो लाख ११ हजार ७१० रुपए की स्टेशनरी खरीदी। यह स्टेशनरी ग्राम पंचायत में उपयोग की जाने वाली स्टेशनरी के नियम विरुद्ध है। यही नहीं गांव के लिए दो लाख ४४ हजार २४५ रुपए की स्ट्रीट लाइट की खरीदी की गई इसमें माल एवं सामग्री क्रय अधिनियम का पालन नहीं किया गया। रोकड़ बही में भी कई स्थानों पर ईपीओ नंबर और सामान्य लेजर की प्रविष्टि नहीं की गई।
८ लाख ६० हजार को पेमेंट नहीं किया
जांच में यह बात सामने आई कि पंचायत में हुए निर्माण कार्यों के लिए अमन प्रजापति बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर से निर्माण सामग्री खरीदी। पंचायत के पत्र से ही यह बात सामने आई कि अमन प्रजापति को ८ लाख ६० हजार ७७९ रुपए का भुगतान किया जाना शेष है। सरपंच और सचिव ने सप्लायर से ४ बिल प्राप्त करने के बाद भी सप्लायर को भुगतान नहीं किया। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्यों में भी बड़े पैमाने पर गोलमाल हुआ है।
इनका कहना है....
शिकायत के आधार पर ग्राम पंचायत जमुनिया पंचायत में जांच की गई। जांच प्रतिवेदन में कई गंभीर लापरवाही सामने आई है। सचिव के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया है।
- बीसी टिम्हारिया, सीईओ जनपद पंचायत मोहखेड़
Created On :   8 April 2023 3:16 PM IST