क्रेडिट कार्ड रिवार्ड के नाम पर ठगी 

Fraud in the name of credit card rewards
क्रेडिट कार्ड रिवार्ड के नाम पर ठगी 
नागपुर क्रेडिट कार्ड रिवार्ड के नाम पर ठगी 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बैंक क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड मिलने के चक्कर में फंस कर एक बैंक खाताधारक के खाते से साइबर अपराधी ने लिंक भेजकर उसे करीब 52 हजार 910 रुपए की चपत लगा दी। घटना 10 दिसंबर 2022 से 11 दिसंबर 2022 के दरमियान हुई।

भारी पड़ी लालच : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फ्लैट नंबर 201, प्रभा सुमन अपार्टमेंट छोटा ताजबाग सक्करदरा निवासी सौरभ कैलासचंद पौनीकर (28) ने सक्करदरा थाने में ठगी की शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि 6 माह पहले उसने आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड लिया था। घटना के समय सौरभ अपने घर पर था। इस दौरान उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया, मैसेज में लिखा था कि उसके क्रेडिट कार्ड पर 4,975 रुपए का रिवार्ड मिला है। इसकी लिमिट 11 दिसंबर 2022 तक है।

 कैश में रिवार्ड को रुपांतरित करने के लिए सौरभ को एक लिंक भेजी गई थी, जिस पर उसे क्लिक करना था। क्लिक करते ही साइबर अपराधी ने क्रेडिट कार्ड के बारे में भी जानकारी हासिल कर लिया। बैंक से फोन आने पर उसने चेक किया तो मोबाइल फोन पर 18 बार ओटीपी आई थी। सौरभ ने वह देखा भी नहीं था और न ही शेयर किया था। सौरभ ने क्रेडिट कार्ड ब्लाॅक करने के लिए कस्टमर केयर को फोन किया, तब उसे पता चला कि उसके क्रेडिट कार्ड से करीब 52,910 रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। सौरभ ने इस मामले की शिकायत की। करीब दो माह बाद सक्करदरा थाने के उपनिरीक्षक नागपुरे ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 व सहधारा 66(डी), 66(सी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

Created On :   21 Feb 2023 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story