कदरगी गांव में लोमड़ी का हमला, 6 घायल

Fox attack in Kadargi village, 6 injured
कदरगी गांव में लोमड़ी का हमला, 6 घायल
कर्नाटक कदरगी गांव में लोमड़ी का हमला, 6 घायल

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के कदरगी गांव के लोगों पर लोमड़ी के हमले का खतरा है। ग्रामीणों के मुताबिक, लोमड़ियां रात के समय लोगों और पशुओं पर हमला कर रही हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, लोमड़ी के हमले में अब तक छह लोग घायल हो चुके हैं। वहीं लोमड़ियों के झुंड ने एक गाय और बछड़े को भी घायल कर दिया है।

कदरगी गांव वन क्षेत्र के करीब हैं, जिसमें लोमड़ियों की तादाद ज्यादा है। ये जानवर रात और सुबह के समय झुंड में रिहायशी इलाकों में प्रवेश करते हैं और लोगों और पशुओं पर हमला करते हैं। 4 से 5 लोमड़ियों के झुंड के आंतक के चलते लोग रात के समय अपने घरों से बाहर निकलने से डरते हैं। लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से इसका समाधान निकालने की अपील की है। पीड़ितों में से एक, मल्लम्मा ने कहा कि जब वह अपने घर से बाहर थी तो लोमड़ी ने उसका हाथ दबोच लिया। मैं चिल्लायी और अपना हाथ जबड़े से छुड़वाने की कोशिश की, लेकिन मैं नाकाम रही। आखिरकार, हमारा कुत्ता मेरे बचाव में आया और मेरी मदद की।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   23 Aug 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story