- Home
- /
- तेलंगाना के बोम्मलारामाराम के पास...
तेलंगाना के बोम्मलारामाराम के पास भीषण सड़क हादसा, चार इंजीनियरिंग छात्रों की मौत
By - Bhaskar Hindi |1 May 2019 5:06 AM IST
तेलंगाना के बोम्मलारामाराम के पास भीषण सड़क हादसा, चार इंजीनियरिंग छात्रों की मौत
डिजिटल डेस्क, आसिफाबाद। तेलंगाना के बोम्मलारामाराम मंडल में नागिनेनीपल्ली के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक कार पटलने से चार इंजीनियरिंग छात्रों की मौत हो गई। तीन छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत गई है। वहीं एक छात्र को गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। कार में पांच छात्र सवार थे।
बताया जा रहा है कि सभी छात्र रात को किसी पार्टी में शामिल होकर वापस हैदराबाद लौट रहे थे। मृतकों में दो लड़के और दो लड़किया हैं। इनकी पहचान चैतन्या, विनित, स्फूर्ति और प्रणिता के रूप में की गई है। छात्रों ने हाल ही में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी। इस हादसे में घायल अन्य एक छात्र अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालात भी नाजुक बनी हुई है।
Created On :   1 May 2019 10:35 AM IST
Next Story