विदर्भ में डूबने से चार लोगों की मृत्यु

Four people died due to drowning in Vidarbha
विदर्भ में डूबने से चार लोगों की मृत्यु
विदर्भ में डूबने से चार लोगों की मृत्यु

डिजिटल डेस्क, भंडारा, गोंदिया, वर्धा। शनिवार 1 अगस्त को डूबने से चार लोगों की मृत्यु हो गई। भंडारा तहसील अंतर्गत ग्राम आकोट में फसलों को पानी देने गए किसान राकेश शंकर भुरे (23 ) की गोसीखुर्द प्रकल्प की नहर में डूबने से मौत हो गई। घटना सुबह करीब 9.30 बजे की बतायी जाती है। गोंदिया में कुएं और तालाब में डूबने से दो लोगों की जान चली गई। रावणवाड़ी थानांतर्गत क्षेत्र के ग्राम निलज में कुएं में डूबने से सुनील राऊत (38) की मौत हो गई। दूसरी घटना गोरेगांव थानांतर्गत क्षेत्र के ग्राम पिंडकेपार की बतायी जाती है। यहां पर गांव के तालाब में डूबने से किसान नंदू मधा जोशी (66) की मृत्यु हो गई। हादसा 31  जुलाई की देर शाम होने की जानकारी मिली है। वर्धा जिले की सेलू तहसील अंतर्गत ग्राम रिधोरा स्थितपंचधारा बांध के घोगरा नाले में तैरने गए हर्षद बादल सोनोने (22) की डूबने से मौत हो गयी। शनिवार दोपहर साढ़े बजे के दौरान यह हादसा हुआ।

बिजली गिरने से 1 मृत, 9 गंभीर

अहेरी (गड़चिरोली तहसील अंतर्गत ग्राम चिंचगुड़ी के समीप स्थित खेत में कपास की फसलों पर रासायनिक दवाइयों का छिड़काव कर रहे मजदूरों पर अचानक बिजली गिर पड़ी जिसमें पोसक्का चिन्ना तोटावार (३५) नामक महिला की मृत्यु हो गई तथा 9 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे के दौरान यह हादसा हुआ।  

Created On :   1 Aug 2020 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story