- Home
- /
- एक साथ चार अर्थियां, हृदय विदारक...
एक साथ चार अर्थियां, हृदय विदारक घटना से माहौल गमगीन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर-अमरावती राजमार्ग पर नागपुर से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोंढाली पुलिस थानांतर्गत सातनवरी में हुए सड़क हादसे में मृत चार लोगों का शव गांव ले जाया गया। हादसे में मृत गौतम सालवनकर (55), शैर्य डोंगरे (09), शिराली डोंगरे (06), चिनू विनोद सोनबरसे (13) चारों के शव सातनवरी पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। चारों की अंतिम यात्रा में पूरा गांव रो पड़ा। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।उल्लेखनीय है कि सातनवरी गांव के बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे पांच यात्रियों पर डिवाइडर से टकरा कर कार जा गिरी जिससे तीन बालकों सहित चार लोगों की मौत हो गई थी।
टोल प्लाजा पर प्रदर्शन
शवविच्छेदन के बाद शव ले जाते समय गोंडखैरी स्थित अटलांटा टोल प्लाजा पर परिजनों तथा प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने वाहन को रोककर प्रदर्शन किया और अपनी मांगें रखी। प्रदर्शन के दौरान काटोल के उपविभागीय पुलिस अधिकारी नागेश जाधव की सूझबूझ से कलमेश्वर थाने के थानेदार आर. शेख, कोंढाली के थानेदार चंद्रकांत काले ने प्रहार जनशक्ति पार्टी के आशीष जयस्वाल, नीलेश माहुरकर, रजनीकांत अतकरी तथा परिजनों को समझाया। उनकी मांगों पर चर्चा के लिए अटलांटा टोल के व्यवस्थापक, मृतकों के परिजनों तथा प्रहार जनशक्ति के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक होगी। इसके बाद गोडखैरी टोल नाके से मृतकों के शव सातनवरी लाया गया।
Created On :   5 Oct 2021 1:04 PM IST