रेत की अवैध ढुलाई करते चार आरोपी गिरफ्तार 

Four accused arrested for illegal transportation of sand
रेत की अवैध ढुलाई करते चार आरोपी गिरफ्तार 
15 लाख का माल जब्त  रेत की अवैध ढुलाई करते चार आरोपी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा)।   राजस्व अधिकारियों द्वारा रेत की अवैध तरीके से ढुलाई करने के मामले में जब्त किए गए ट्रैक्टर भगा ले गए तस्करों काे पुलिस की मदद से पकड़कर उनके पास से दो ट्रैक्टर, एक ब्रेजा कार एवं बाइक समेत करीब 15 लाख 60 हजार रुपयों का माल जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाखनी तहसीलदार महेश शितोले के निर्देश पर मोबाइल टीम नायब तहसीलदार धर्मेंद्र उरकुरकर के टीम ने सोनमाला गांव में 15 अक्टूबर को रेत की अवैध तरीके से परिवहन करने वाले जान डीयर कंपनी का बीना नंबर के दो ट्रैक्टर जब्त कर पंचनामा किया था। यह कार्रवाई करते समय ट्रैक्टर चालक चंदू फुंडे व सूरज अशोक झंजाल घटनास्थल पर पहुंचे एवं राजस्व अधिकारियों व टीम को धमकी देकर जबरन दोनों ट्रैक्टर जंगल की ओर ले भागे। जिसकी शिकायत नायब तहसीलदार धर्मेंद्र उरकुडे ने साकोली थाने में दर्ज की थी। शिकायत पर साकोली पुलिस ने आरोपियों की खोज लेकर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

जाली रायल्टी बनानेवाला गिरफ्त में 
13 अक्टूबर को रात के समय उमरझरी में जाली रायल्टी के आधार पर रेत की अवैध तरीके से परिवहन करने वाले दो टिप्पर पर कार्रवाई की गयी। इसमें जाली रायल्टी बनाने वाला आरोपी तिरोडा तहसील के परसवाडा निवासी इमरान बशीर पठान (37) को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। किंतु इस तस्करी का मुख्य आरोपी टिप्पर मालिक गौरव चौरसिया फरार बताया जा रहा है। 

 

 

Created On :   18 Oct 2022 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story