UP Panchayat Election: पंचायत चुनाव में हार से बौखलाया पूर्व प्रधान, गुस्से में जेसीबी से खुदवा दी गांव की सड़क

Former Pradhan dug up the village road with JCB after loosing panchayat election
UP Panchayat Election: पंचायत चुनाव में हार से बौखलाया पूर्व प्रधान, गुस्से में जेसीबी से खुदवा दी गांव की सड़क
UP Panchayat Election: पंचायत चुनाव में हार से बौखलाया पूर्व प्रधान, गुस्से में जेसीबी से खुदवा दी गांव की सड़क

डिजिटल डेस्क, बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद हारने वाले कुछ उम्मीदवार अपनी खीझ निकाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र के अहिरन सरैयां गांव से। यहां पूर्व प्रधान दीपक कुमार तिवारी ने अपनी हार के गुस्से में जेसीबी से गांव की सड़क को ही खुदवा डाला। सड़क खोदे जाने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जिले के अफसरों से इसकी शिकायत कर दी।

गांव के निवासी प्रदीप ने बताया कि इस बार चुनाव में साइना गांव के निवासी रामबाबू शुक्ल प्रधान चुने गए हैं। दीपक तीसरे नंबर पर रहे हैं। इसका बदला लेने के लिए 8 वर्ष पूर्व बने रास्ते को जेसीबी से खुदवा दिया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हम लोगों ने उन्हें वोट नही दिया था। हम सभी गांववासियों ने तहसील में इसकी शिकायत की है। फिलहाल तहसील के अधिकारियों ने चुनाव व्यस्तता का हवाला देकर मामले पर अनभिज्ञता जताई है।

Created On :   6 May 2021 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story