- Home
- /
- पूर्व सीएम शिवराज पर 450 करोड़...
पूर्व सीएम शिवराज पर 450 करोड़ घोटाले का आरोप, ईओडब्ल्यू करेगी जांच
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। शिवराज पर नर्मदा किनारे किए गए पौधारोपण में घोटाले का आरोप है। सरकार ने घोटाले की जांच का जिम्मा ईओडब्ल्यू(EOW) को सौंप दिया है। राज्य के वनमंत्री उमंग सिंघार ने पूर्व मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाया है।
शुक्रवार को सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शिवराज ने जनता के पैसों का दुरुपयोग किया है। 2 जुलाई 2017 को नर्मदा किनारे 6 करोड़ पौधा रोपण में तत्कालीन सरकार और अधिकारियों ने घोर अनियमितताएं की है। सिंघार ने कहा कि अपने आप को नर्मदा पुत्र कहने वाले शिवराज सिंह ने 450 करोड़ का आर्थिक घोटाला किया। उन्होंन मां नर्मदा का सीना छलनी किया है। मैं वादा करता हूं कि इस घोटाले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
वचन पत्र के अनुसार जो वादा हमने प्रदेश की जनता से किया था उसको पूरा करते हुए जो आर्थिक घोटाला तत्कालीन सरकार द्वारा किया गया था उसकी जांच के आदेश EOW को सौंप दी गई है। जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री और तत्कालीन अधिकारियों की भूमिका की जांच की जाएगी। दोषियों पर कार्यवाही जरूर होगी
— Umang Singhar (@UmangSinghar) October 11, 2019
उन्होंने कहा, 2 जुलाई 2017 को पूर्व सीएम ने नर्मदा किनारे पांच करोड़ पौधे लगाने के आदेश दिए थे। पौधे की राशि 455 करोड़ रुपए बताई थी। जांच में पता चला कि मौके पर सिर्फ 14 प्रतिशत पौधे लगाए गए। गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए दूसरे राज्यों से पौधे मंगवाए गए।
अपने आप को नर्मदा पुत्र कहलाने वाले @ChouhanShivraj जी ने जिस तरह 450 करोड़ का आर्थिक घोटाला किया है उन्होंने माँ नर्मदा का सीना छलनी किया है। में वादा करता हूँ कि इस घोटाले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्यवाही करने से बक्शा नही जाएगा
— Umang Singhar (@UmangSinghar) October 11, 2019
पौधारोपण के नाम पर शिवराज सरकार ने बड़ा घोटाला किया है। मंत्री सिंघार ने आरोप लगाते हुए कहा कि जांच में जहां 15 हजार गड्ढे होने थे वहां सिर्फ 9 हजार के आसपास ही मिले। शिवराज सरकार ने कागजी पौधारोपण किया,क्योंकि एक दिन में इतने पौधे लगाना संभव नहीं है।
मेने खुद बैतूल में जांच की गई जहां 15000 गड्ढे होने थे वहां सिर्फ 9000 के आसपास ही गड्ढे मिले। इस तरह का कागजी पौधरोपण आनन फानन में शिवराज सरकार ने हर जगह 2 जुलाई 2017 को किया। जबकि व्यवहारिक रूप से एक दिन के अंदर पौधा लगाना संभव नही है ।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) October 11, 2019
उमंग सिंघार ने आगे कहा कि इस घोटाले को छुपाने काफी कोशिश की गई। अब घोटाले के सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, शिवराज ने विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए जनता के पैसों का दुरुपयोग किया है।
Created On :   11 Oct 2019 5:10 PM IST