- Home
- /
- अवैध वृक्ष कटाई मामले में वनरक्षक...
अवैध वृक्ष कटाई मामले में वनरक्षक निलंबित
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिले के देसाईगंज वनविभाग के तहत आने वाले पोर्ला वन परिक्षेत्र के चुरचुरा वनक्षेत्र में अवैध रूप से की गयी पेड़ाें की कटाई के मामले में वनविभाग ने शिर्शी बिट के वनरक्षक नितीन गडपायले को निलंबित कर दिया है। यह आदेश प्राप्त होते ही भ्रष्टाचार विरोधी जनआंदोलन समिति के कार्यकर्ताओं ने लगातार 8 दिनों से जारी अपने ठिया आंदोलन समाप्त कर दिया है। इस मामले में लिप्त अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर आगामी 4 दिनों में पुन: बड़ा आंदाेलन करने की चेतावनी समिति ने दी है।
बता दें कि, चुरचुरा बिट में लाखाें रुपए के पेड़ों की कटाई मामले की जांच कराने और दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गत 15 दिसंबर से भ्रष्टाचार विरोधी जनआंदोलन समिति के पदाधिकारियों ने यहां के मुख्य वनसंरक्षक कार्यालय के समक्ष ठिया आंदोलन शुरू किया था।
इस आंदोलन की गंभीरता से देखत हुए बुधवार को देसाईगंज के उपवनसंरक्षक धर्मवीर सालविट्ठल ने मामले को छूपाने और संबंधितों पर कार्रवाई न करने पर शिर्शी बिट के वनरक्षक नितीन गडपायले को निलंबित करने का आदेश जारी किया। इस आदेश की कॉपी प्राप्त होते ही समिति के पदाधिकारियों ने अपने आंदोलन को समाप्त कर दिया है। बुधवार को समिति के राज्य कमेटी सदस्य डा. शिवनाथ कुंभारे, जिलाध्यक्ष विजय खरवडे, जिला सचिव नीलकंठ संदोकर, जिला उपाध्यक्ष रमेश बांगरे ने मामले में लिप्त अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर आगामी 4 दिनों में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी जारी की है।
अब निलंबित वनरक्षक का मुख्यालय देसाईगंज होगा
चुरचुरा बिट में पेड़ों की अवैध कटाई मामले में दोषियों पर कार्रवाई न करने और यह मामला अपने वरिष्ठों से छूपाने पर वनविभाग ने वनरक्षक नितीन गडपायले को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद अब उनसे शिर्शी वनरक्षक का पदभार निकाल दिया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय देसाईगंज उपवनसंरक्षक कार्यालय में रखा गया है। महाराष्ट्र नागरी सेवा नियम 1979 की धारा 4 के तहत गडपायले के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गयी।
Created On :   23 Dec 2021 2:37 PM IST