- Home
- /
- अतिक्रमण पर वनविभाग ने चलवाया...
अतिक्रमण पर वनविभाग ने चलवाया जेसीबी
डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली)। आलापल्ली-चंद्रपुर महामार्ग के मार्कंडा (कं)-मुलचेरा मार्ग पर वनविभाग की आरक्षित वनभूमि पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पर वनविभाग ने जेसीबी चलायी। इस महामार्ग पर कुछ दुकान धारकों ने अवैध रूप से अतिक्रमण किया था, जिसे हटाने के लिए आलापल्ली वनविभाग ने कई बार नोटिस भी जारी किए थे। बावजूद इसके अतिक्रमण न हटाने के कारण अंतत: विभाग ने कार्रवाई शुरू कर अतिक्रमण हटा दिया।
आलापल्ली वनविभाग के वन्यजीव विभाग के तहत समाविष्ट चौड़मपल्ली वन परिक्षेत्र के मार्कंडा-मुलचेरा महामार्ग पर कुछ दिन पूर्व अशोक रॉबिन मंडल, गोपाल नारायण चक्रवर्ती नामक व्यक्तियों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकानें शुरू की थी। यह भूमि वन्यजीव वनपरिक्षेत्र में समाविष्ट होने के कारण इस तरह की भूमि में अतिक्रमण करना गैरकानूनी है। इस बात की जानकारी मिलते ही विभाग ने कई बार अतिक्रमण धारकों को दुकानें हटाने का नोटिस जारी किया लेकिन अतिक्रमण हटाया नहीं गया। अंतत: विभाग ने मंगलवार को जेसीबी और पुलिस जवानों की मदद से अतिक्रमण को हटा दिया। यह कार्रवाई उपवनसंरक्षक राहुलसिंह टाेलिया के मार्गदर्शन में चौड़मपल्ली वन्यजीव वनपरिक्षेत्र के वनपरिक्षेत्र अधिकारी गणेश लांडगे, मार्कडा कंसोबा और अहेरी वन परिक्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों ने की।
Created On :   29 Dec 2021 2:43 PM IST