- Home
- /
- अकोला में विदेशी पिस्टल, एक जीवित...
अकोला में विदेशी पिस्टल, एक जीवित कारतूस बरामद
डिजिटल डेस्क, अकोला । पुराना शहर पुलिस थाने की सीमा में आने वाले गीता नगर के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। ऐसी गुप्त जानकारी पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले को मिली। मुखबीर ने उन्हें बताया कि आरोपी के पास घातक शस्त्र है। इस जानकारी के आधार पर कर्मचारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर दल ने छापामार कार्रवाई करते हुए बालापुर तहसील के ग्राम बारलिंगा निवासी 20 वर्षीय विकी महादेव अवातिकर को गिरफ्तार कर उसके पास से विदेशी बनावट की पिस्टल तथा एक कारतूस जब्त कर लिया। पुलिस की सजगता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। आरोपी के खिलाफ पुराना शहर पुलिस थाने में आर्म एक्ट की धारा 3, 25 के तहत अपराध दर्ज कर एलसीबी ने जांच आरंभ कर दी।
वारदात को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी
पुलिस को जानकारी मिली कि विक्की किसी वारदात को अंजाम देने के लिए पिस्टल लेकर गीता नगर के पास स्थित मानव शोरूम के पास खडा हुआ है। वह अपने मनसूबों में सफल हो पाता इसके पूर्व ही दल ने कार्रवाई करते हुए उसके पास से 25 हजार रूपए मूल्य की पिस्टत तथा एक हजार रूपए की जीवित कारतूस समेत 26 हजार का माल जब्त कर लिया।
जांच में होगा खुलासा
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी की तलाशी लेने पर दल को उसकी कमर में पिस्टल फंसी हुई दिखाई दी। आरोपी को एलसीबी कार्यालय लाकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच दल आरोपी से यह जानकारी निकालने का प्रयास कर रहा है कि वह किस वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
यह रहे कार्रवाई में शामिल
जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन तथा पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले की अगुवाई में सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन चव्हाण, राजपालिसंह ठाकुर, गोपीलाल मावले, गणेश पांडे, फिरोज खान, संदीप काटकर, शक्ती कांबले, वीरेंद्र लाड, गोपाल पाटील ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
Created On :   30 Sept 2021 1:58 PM IST