- Home
- /
- छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के होटलों में...
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के होटलों में विदेशी शराब भी बिकेगी
डिजिटल डेस्क, रायपुर। शराब बंदी को लेकर मचे हो-हल्ले के बीच आबकारी विभाग ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के होटलों-मोटलों में विदेशी शराब बेचे जाने (परोसने) को मंजूरी दे दी है। विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी करते हुए बार दोपहर से आधी रात तक खोले जाने की भी अनुमति दे दी है। इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। जैसे कि यह शराब होटल के रेस्टोरेंट या ऐसे ही किसी जगह पर ग्राहकों को खुली बोतल से परोसी जाएंगी और इसके लिए संबंधित होटल को एफएल-3 श्रेणी का लाइसेंस जारी होगा। और इन होटलों में परोसने के लिए विदेशी शराब की खरीदी उसी जिले की किसी फुटकर दुकान से हो। यह दुकान कलेक्टर तय करेंगे। इन होटलों में पीने-पिलाने का सिलसिला दोपहर 12 बजे से रात के 12 बजे तक चलने को भी मंजूरी दे दी गई है। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट ने पर्यटन मंडल के होटलों को एफएल-3 श्रेणी का लाइसेंस देने का फैसला मई में किया था। और इस फैसले के पीछे तर्क दिया गया था कि ये होटल-मोटल चल नहीं रहे हैं। अगर वहां बार लाइसेंस दे दिया जाए तो यह रन कर जाएगा।
बीजेपी ने साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगाजल उठाकर भी शराबबंदी नहीं कर रही सरकार शराब बंदी के मुद्दे पर भाजपा और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के तेवर तीखे हैं। उन्होंने महासमुंद में कहा कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेताओं ने गंगाजल की कसम खाकर शराबबंदी का वादा किया था। अब चार साल में भी शराबबंदी नहीं लागू कर पाए। उधर कांग्रेस ने रमन के इस बयान को झूठा बताते हुए कहा कि वे इस झूठ के लिए माफी मांगें नहीं तो कांग्रेस कानूनी कार्रवाई करेगी।
Created On :   26 Sept 2022 6:58 PM IST