रोजगार के लिए युवाओं ने उपवनसंरक्षक कार्यालय पर निकाला मोर्चा

For employment, youth took out a front at the office of the Conservator of Forests
रोजगार के लिए युवाओं ने उपवनसंरक्षक कार्यालय पर निकाला मोर्चा
गड़चिरोली रोजगार के लिए युवाओं ने उपवनसंरक्षक कार्यालय पर निकाला मोर्चा

डिजिटल डेस्क, अहेरी. (गड़चिरोली) राज्य के आखिरी छोर पर बसे आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले की चामोर्शी, गड़चिरोली, वड़सा, धानोरा, कुरखेड़ा तहसील में जंगल कामगार संस्था क्रियान्वित की गई है। इस संस्था को वनविभाग की ओर से कुप कटाई कार्य दिया जाता है। आलापल्ली वनविभाग में आलापल्ली व घोट इन दो जगह पर जंगल कामगार सहकारी संस्था द्वारा उत्पादित वनउपज बिक्री डिपो स्थापित किया गया। यहां नीलामी के माध्यम वनउपज बिक्री करने की कार्रवाई की जाती है। इन वनउपज की सुरक्षा के लिए चौकीदार की नियुक्त की जाती है। उक्त चौकीदार संस्था द्वारा नियुक्ति किये जाने से स्थानीय बेरोजगार युवाओं पर अन्याय हो रहा है जिससे आलापल्ली व घोट यहां वनउपज की सुरक्षा के लिए स्थानीय बेरोजगार युवाओं को वनविभाग के तीमाही(अस्थाई) रोजंदारी मजदूर जैसे चौकीदार के रूप में नियुक्ति करें। ऐसी मांग बेरोजगार युवाओं ने आलापल्ली उपवनसंरक्षक कार्यालय पर दस्तक देकर उपवनसंरक्षक (प्रादेशिक) आलापल्ली को ज्ञापन सौंपकर की है। ज्ञापन में कहा गया कि, वर्तमान बेरोजगार युवाओं के हाथों काम उपलब्ध नहीं होने से गुजर-बसर की समस्या निर्माण हो गई है। वहीं युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्य जाना पड़ रहा है। आलापल्ली व घोट वन डिपो में सुरक्षा रक्षक के तौर पर चौकीदार की नियुक्ति स्थानीय बेरोजगार को मिलने से उन्हें रोजगार उपलब्ध होगा, जिससे वनउपज बिक्री डिपो  में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को चौकीदार के रूप में नियुक्ति किया जाए। एेसी मांग स्थानीय बेरोजगार युवाओं समेत सामाजिक कार्यकर्ता उमाजी गोवर्धन ने की है। 

 

Created On :   25 July 2022 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story