विरोध करने वाले सिर्फ शक्कर ही बांटकर दिखा दें : राणा

{For 15 years we have been distributing grocery kits to 1 lakh poor
विरोध करने वाले सिर्फ शक्कर ही बांटकर दिखा दें : राणा
OFBEN विरोध करने वाले सिर्फ शक्कर ही बांटकर दिखा दें : राणा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गरीबों के घर में भी दीपावली के त्यौहार पर उत्सव मनाने में कोई मुश्किल नहीं आनी चाहिए इसलिए हम 15 साल से एक लाख गरीब परिवारों को किराना बांट रहे हैं। मुझ पर टिप्पणी करने से पहले विधायक बच्चू कडू को मैं जैसा काम कर रहा हूं वैसा करना चाहिए। जिससे गरीब भी अच्छे से दिवाली मना सके। इतना नहीं कर सकते हैं तो गरीबों को सिर्फ शक्कर ही बांटकर दिखाएं। यह बात युवा स्वाभिमान पार्टी के विधायक रवि राणा ने कही। वह बुधवार को अमरावती के शिवाजी नगर–चवरे नगर में किराणा वितरण के दौरान बोल रहे थे। इस दौरान करीब 3800 परिवारों को किराना वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि मैं मानवता को धर्म मानकर अपनी कमाई का 25 फीसदी गरीबों के स्वास्थ्य, शिक्षा, किराना पर खर्च करता हूं। किसानों को न्याय दिलाने के लिए 4 बार जेल गया हूं। किराना वितरण करते समय मां-बहनों और बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिलती है। राशन की किट में शक्कर, दाल, तेल, रवा, पोहा, मैदा, मसाला आदि नि:शुल्क वितरित किया जाता है। मुझ पर टिप्पणी करने वाले कडू को विचार करना चाहिए कि उन्होंने किसानों के लिए क्या किया? वह महापुरुषों के नाम पर राजनीति कर खुद की रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं और आंदोलन के माध्यम से अपनी तिजोरी भर रहे हैं।
 

Created On :   20 Oct 2022 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story