- Home
- /
- बेकरी से एक्सपायरी डेट वाले खाद्य...
बेकरी से एक्सपायरी डेट वाले खाद्य पदार्थ किए जब्त
डिजिटल डेस्क, भद्रावती(चंद्रपुर)। भद्रावती शहर की एक पांच वर्षीय बालिका की शीतपेय पीने के बाद तबीयत खराब होने की शिकायत पर खाद्य व औषधि विभाग ने छापा मारकर यहां की सातपुते बेकरी से कालातीत खाद्य पदार्थ का भंडार जब्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पांच वर्षीय बालिका ने सातपुते बेकरी से खरीदा फंटा नामक शीतपेय पीया। इसके बाद उसे उल्टियां होने लगीं। उसे अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद विषबाधा होने की बात ध्यान में आयी। इस संबंध में बालिका के अभिभावक ने आम आदमी पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों से शिकायत की। आम आदमी पार्टी के तहसील सचिव सुमित हस्तक व कार्यकर्ता सूरज शहा सातपुते बेकरी में गए। उन्होंेने जांच की तो वहां एक्सपायरी डेट समाप्त हुए पदार्थ बरामद हुए। इसके बाद उन्होंने चंद्रपुर के खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग से ऑनलाइन लिखित शिकायत की। शिकायत प्राप्त होते ही बुधवार 2 नवंबर की दोपहर अन्न व दवा प्रशासन के विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सातपुते बेकरी में पहुंचे। उन्होंने जांच पड़ताल की। उन्हें भी एक्सपायरी डेट समाप्त हुए खाद्य पदार्थ का भंडार मिला। जिसे जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे। दरम्यान शहर में अनेक स्थानों पर एक्सपायर पदार्थ के साथ खुले में खाद्य पदार्थ बेचे जाते हंै। उस पर धूल व मख्खियां बैठती हैं। यह पदार्थ ढंककर रखने के लिए खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग ने विक्रेताओं को सख्ती करने की मांग नागरिकों ने की हैै।
Created On :   4 Nov 2022 2:48 PM IST