खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री द्वारा अस्थाई पात्रता पर्ची धारी परिवारों के लिए राशन मोबाईल एप लांच!

Food and Civil Supplies Minister Launches Ration Mobile App For Families Holding Temporary Eligibility Slip!
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री द्वारा अस्थाई पात्रता पर्ची धारी परिवारों के लिए राशन मोबाईल एप लांच!
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री द्वारा अस्थाई पात्रता पर्ची धारी परिवारों के लिए राशन मोबाईल एप लांच!

डिजिटल डेस्क | अनुपपुर खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहू लाल सिंह ने अस्थाई पात्रता पर्चीधारी परिवारों के लिए आज यहां राशन मित्र मोबाइल एप एवं ओटीपी आधारित खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को लांच किया। इस मौके पर आपने सांकेतिक रूप से कुछ राशन उपभोक्ताओं को आपदा खाद्यान्न राहत अस्थाई पर्ची सौंपी।

विदित हो कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत अस्थाई पात्रता पर्चीधारी उपभोक्ताओं कों राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मई, जून एवं जुलाई 2021 तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के तहत मई एवं जून 2021 कुल 125 किलो खाद्यान्न दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के कारण लॉकडाउन अवधि में पात्रता पर्ची विहीन/छूटे हुए गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए गए हैं।

जिसके परिपालन में हितग्राहियों से पात्रता संबंधी घोषणा पत्र एवं स्थानीय निकाय के सत्यापन के आधार पर अस्थाई पात्रता पर्ची जारी की गई है। इन परिवारों को प्रमाणिक रुप से खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने एवं वितरण को रीयलटाइम ट्रैक करने की दृष्टि से राशन मित्र मोबाइल एप व ओटीपी आधारित खाद्यान्न वितरण कराया जाना है। इस प्रक्रिया के मुताबिक उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा राशन मित्र एप डाउनलोड किया जाकर लॉगइन किया जाएगा।

विक्रेता को यूजर/पासवर्ड राशन मित्र पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। अस्थाई पात्रता पर्चीधारी परिवारों को खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु हितग्राहीं के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी पासवर्ड भेजा जाएगा।

हितग्राही द्वारा उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न प्राप्त करते समय ओटीपी पासवर्ड को उचित मूल्य दुकान के विक्रेता को उपलब्ध कराना होगा तथा विक्रेता द्वारा ओटीपी पासवर्ड को मोबाइल एप में अंकित करने के बाद पीओएस मशीन से खाद्यान्न का वितरण परिवार को किया जाएगा।

Created On :   29 May 2021 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story