- Home
- /
- Floods in Madhya Pradesh:...
Floods in Madhya Pradesh: ग्वालियर-चंबल संभाग में हालात बेकाबू, हवाई सर्वे करने ग्वालियर पहुंचे CM शिवराज ने कहा- सेना मदद के लिए आ चुकी है
डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में बाढ़ का संकट बढ़ता जा रहा है। ग्वालियर-चंबल संभाग में लगातार जारी बारिश से सभी नदियां उफान पर आ चुकी हैं। हजारों गांव में बाढ़ की चपेट में हैं। लोगों को बचाने के लिए प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, बांधों से पानी छोड़ने के बाद जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा पहले से ज्यादा बढ़ गया है। आज (बुधवार) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए भोपाल से ग्वालियर पहुंच चुके हैं। यहां थोड़ी देर में सीएम शिवराज हवाई सर्वे करेंगे।
उत्तरी मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, गुना, भिंड और मुरैना ज़िलों के 1,225 गाँव प्रभावित हैं। 240 गाँव में #SDRF, @NDRFHQ, भारतीय सेना, @BSF_India ने मिलकर लगभग 5,950 लोगों को सुरक्षित निकालने में सफलता प्राप्त की है। pic.twitter.com/xJkGEAiIYl
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 4, 2021
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, उत्तरी मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, गुना, भिंड और मुरैना ज़िलों के 1,225 गांव प्रभावित हैं। 240 गांव में SDRF, NDRFHQ, भारतीय सेना, BSF ने मिलकर लगभग 5,950 लोगों को सुरक्षित निकालने में सफलता प्राप्त की है। सीएम शिवराज ने कहा, बारिश का वेग ज़रूर कम हो गया है, लेकिन मौसम उत्तर की दिशा में शिफ्ट हो रहा है। मुझे विश्वास है कि भयानक बारिश नहीं होगी, हम जनता को राहत पहुंचाने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। व्यवस्थाएं पुनः सुदृढ़ हों, आज से इसके प्रयास भी किये जाऐंगे।
सीएम शिवराज ने कहा, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बताया कि श्योपुर में कुछ स्थानों पर प्रभावित मोबाइल टॉवरों के कारण संपर्क करने में परेशानी आ रही है। ग्वालियर-गुना रेलवे ट्रैक बंद है। प्रधानमंत्री जी ने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार राहत एवं बचाव कार्य में प्रदेश की हरसंभव सहायता करेगी। सीएम शिवराज ने बताया कि NDRF की 3 टीमें ग्वालियर और दो टीमें शिवपुरी में बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। भारतीय सेना के 4 कॉलम शिवपुरी़, ग्वालियर, दतिया और श्योपुर में बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। वहीं, वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने कुछ देर पहले बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
वहीं, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। नरोत्तम मिश्रा ने लिखा, डबरा और दतिया जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर राहत व बचाव कार्य का जायजा ले रहा हूं
डबरा और दतिया जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर राहत व बचाव कार्य का जायजा ले रहा हूं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 4, 2021
ग्राम कोटरा के सामुदायिक केंद्र में शिफ्ट किए गए बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना। प्रशासन के अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के भोजन व इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए। pic.twitter.com/noLJEedbds
Created On :   4 Aug 2021 6:30 AM GMT