इरई डैम पर बनेगा तैरता सौर ऊर्जा पार्क

Floating solar power park to be built on Irai Dam
इरई डैम पर बनेगा तैरता सौर ऊर्जा पार्क
चंद्रपुर इरई डैम पर बनेगा तैरता सौर ऊर्जा पार्क

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चंद्रपुर समीप इरई डैम पर 105 मेगावाट का तैरता हुआ सौर ऊर्जा पार्क का निर्माण किया जानेवाला है। इस संबंध में  ऊर्जामंत्री डा. नितीन राऊत की उपस्थिति में ऊर्जामंत्री कार्यालय में जायजा बैठक हुई। करीब 580 करोड़ रुपए की लागत से बननेवाले इस प्रकल्प का निर्माण 15 माह में होगा। इसके लिए जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू होगी। महाराष्ट्र राज्य बिजली निर्मिती कंपनी ने चंद्रपुर के औष्णिक बिजली निर्मिती केंद्र को जलापूर्ति करने के लिए इस डैम का निर्माण करवाया था। इसी डैम से भी चंद्रपुर शहर में जलापूर्ति होती है। इस सौर ऊर्जा पार्क की निर्मिती करने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा। यह प्रकल्प पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बनेगा। इस ऊर्जा पार्क का पर्यटक अवलोकन कर सके, इसके लिए गैलरी व सेल्फी प्वाइंट का निर्माण भी किया जाएगा। चंद्रपुर औष्णिक बिजली निर्मिती केंद्र में बाघ, तेंदुओं का विचरण होने के चलते कर्मचारी व पर्यटकों के सुरक्षिततता की दृष्टि से सावधानी बरतने के निर्देश डा. राऊत ने महानिर्मिती प्रबंधन को दिए। इस बैठक में महानिर्मिती के अध्यक्ष व प्रबंधकीय संचालक संजय खंदारे, महावितरण के अध्यक्ष व प्रबंधकीय संचालक विजय सिंघल, मराविम सूत्रधारी कंपनी के सलाहकार उत्तम झाल्टे, महानिर्मिती के संचालक संचलन चंद्रकांत थोटवे व बिजली केंद्र के अधिकारी उपस्थित थे। 

 

 

Created On :   15 Jun 2022 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story