श्री विजयाभिनंदन बुद्धजी शाका पर किया गया ध्वजारोहण

Flag hoisting done on Shri Vijayabhinandan Buddhaji Shaka
श्री विजयाभिनंदन बुद्धजी शाका पर किया गया ध्वजारोहण
पन्ना श्री विजयाभिनंदन बुद्धजी शाका पर किया गया ध्वजारोहण

डिजिटल डेस्क,पन्ना। हिंदू नववर्ष प्रणामी धर्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण तिथि है जो शाके बुधजी स्थापना दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस वर्ष 346वां चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 बुधवार 22 मार्च 2023 को मनाया गया। आज के ही दिन विक्रम संवत 1735 सन 1678 ईसवी को देवभूमि हरिद्वार के कुंभ मेले में महामति श्री प्राणनाथ जी का पदार्पण हुआ और चारों संप्रदायों दशनाम सन्यासियों, घटदर्शनियो सहित विभिन्न धर्म आचार्यों से शास्त्रार्थ में विजय प्राप्त है हुई थी। महामति श्री प्राणनाथ जी द्वारा अपोरूश्रेय महेश्वर तंत्र में पूर्व से उल्लेखित निजानंद संप्रदाय पद्धति की व्याख्या की गई। उनके तारतम ज्ञान से अविभूत होकर सभी आचार्यों द्वारा उन्हें विजयाभिनंद बुद्ध निष्कलंकावतार घोषित किया गया। जिससे कलयुग में होने वाले अंतिम अवतार से संबंधित विभिन्न धर्मग्रंथों की भविष्यवाणी सार्थक हुई थी। आज के दिन पांच पदमावती पुरी धाम पन्ना के श्री प्राणनाथ जी मंदिर में प्रात: प्रभाती मंगल आरती, मंदिर की गुम्मट पर ध्वजारोहण, सामूहिक प्रार्थना व परस्पर नववर्षाभिनंदन के साथ सभी मंदिरों के दर्शन लाभ लेते हुए श्री प्राणनाथ चौक पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर निजानंद संप्रदाय के धर्म उपदेशक, पुजारीगण, श्रद्धालु सुंदरसाथ जिसमें महिलाएं, पुरुष, युवक व बच्चे सभी शामिल हुए। इस पूरे कार्यक्रम में श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी, ट्रस्टी और मंदिर के सेवादार भी शामिल रहे।

Created On :   23 March 2023 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story