मेलघाट के पांच गांवों  का होगा कायाकल्प

Five villages of Melghat will be rejuvenated
मेलघाट के पांच गांवों  का होगा कायाकल्प
अमरावती मेलघाट के पांच गांवों  का होगा कायाकल्प

डिजिटल  डेस्क, परतवाड़ा(अमरावती)। आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र के पांच गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए इन गांवों का चयन आदर्श ग्राम योजना के तहत किया गया है। आदर्श गांव योजना के तहत मेलघाट की चिखलदरा तहसील के पांच गांवों को विकसित किया जाएगा। इनमें ग्राम बरुगवां, कामिदा, मेहरियाम बुटिदा भंडोरा का समावेश है। यह जानकारी आदर्श ग्राम चयन समिति के अध्यक्ष एवं सरपंच पोपटराव पवार ने दी। इस संबंध में हिवरे बाजार के सरपंच पोपटराव पवार ने कहा कि मेलघाट के इन गांवों को विकसित किया जा सकता है। गांव का विकास करने से पहले गांव को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं और सरकारी कार्यों में लोगों की भागीदारी बढ़ाकर ही गांव का विकास किया जा सकता है। इस दौरान पोपटराव पवार ने बरुगवां गांव स्कूल, आंगनवाड़ी में जाकर निरीक्षण किया और यहां ग्रामसभा लेकर नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी। इस समय बरुगवां, कामिदा, मेहरियाम, बुटिदा, भंडोरा आदि गांव के नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Created On :   1 Dec 2022 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story