मध्य प्रदेश: टीकमगढ़ जिले में एक ही परिवार के 5 लोग घर में फंदे पर लटके मिले, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Five people of a family hanged in Tikamgarh district of Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश: टीकमगढ़ जिले में एक ही परिवार के 5 लोग घर में फंदे पर लटके मिले, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मध्य प्रदेश: टीकमगढ़ जिले में एक ही परिवार के 5 लोग घर में फंदे पर लटके मिले, मामले की जांच में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। घर के कमरे में पांच लोगों के शव फांसी पर लटकते मिले। मरने वालों में दो महिलाएं और एक 4 साल का बालक भी शामिल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर वार्ड नंबर 8 खरगापुर थाना क्षेत्र पहुंची। मामले की जानकारी मिलने पर कुछ समय के लिए यहां हड़कंप मच गया था। भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। 

रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों में धर्मदास सोनी (62) इनकी पत्नी पूना सोनी (55) और पुत्र मनोहर सोनी (27) और पुत्रवधु सोनम सोनी (25) सहित पोता सानिध्य सोनी (4) शामिल हैं। बता दें कि परिवार का मुखिया धर्मदास सोनी पशु चिकित्सालय का रिटायर्ड कर्मचारी था। फिलहाल मामले की जांच के लिए टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पांचों सदस्यों की हत्या और आत्महत्या को लेकर भी अभी स्थिति साफ नहीं हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खरगापुर थाना क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सुबह जब दूध देने वाला घर पर आया और काफी देर तक आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खुला। फिर पुलिस को सूचना देने के बाद दरवाजा तोड़ा गया और अंदर 5 लोग फंदे पर लटके हुए मिले। कमरे के अंदर की हालत को देखने के बाद कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। दरअसल, जिन लोगों के शव फांसी पर लटके हुए मिले, सभी के पैर जमीन से सटे हुए थे। ऐसे में सवाल उठता है कि जमीन को जब पैर टच कर रहा है, तो ये मामला खुदकुशी का कैसे हो सकता है। पुलिस इन तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं यह हत्या का मामला तो नहीं है।

Created On :   23 Aug 2020 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story