युवा किसान को पांच लोगों ने पकड़कर जबर्दस्ती पिलाया जहर, मौत

Five people caught young farmer and forced him to drink poison, death
युवा किसान को पांच लोगों ने पकड़कर जबर्दस्ती पिलाया जहर, मौत
यवतमाल युवा किसान को पांच लोगों ने पकड़कर जबर्दस्ती पिलाया जहर, मौत

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। रंजिश के चलते एक युवा किसान को पांच लोगों ने पकड़कर जबरदस्ती जहरीली दव पिला दी जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पांच लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस घटना से  घाटाना गांव में खलबली मच गई है। मृतक युवक का नाम घाटाना निवासी अंकुश विजय जाधव (28) बताया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार 22 मार्च की देर रात घाटाना खेत परिसर में लोणी निवासी 5 युवकों ने अंकुश को खेत में अकेला देखकर इस घटना को अंजाम दिया था। जहर पिलाने के बाद जैसे तैसे उन पाचों के चंगुल से छूटकर  अंकुश गांव पहुचा। जहां लोगों  और परिजनों को उसने जहर पिलाने की बात बताई। जिसके चलते उसे शीघ्र एक वाहन में डालकर यवतमाल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। तब से उसका उपचार चल रहा था लेकिन जहर अधिक प्रभावशाली होने से दिन ब दिन उसकी हालत बिगड़ती चली जा रही थी। कल देर रात उसने अंतिम सांस ली। 

 अंकुश के पिता विजय रामलाल जाधव (51) ने 25 मार्च की सुबह वड़गांव जंगल थाने में शिकायत दी थी। जिसमें लोणी निवासी आरोपी संजय चव्हाण(28), चेतन चव्हाण (25), चिंरजीव चव्हाण (20), रोशन चव्हाण(22), करण चव्हाण(20) ने मिलकर पुराने विवाद के चलते उनके बेटे अंकुश जाधव को खेत परिसर में पकड़कर जबरन जहरीली दवा पिलाने की बात कही।  वडगांव जंगल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 307,143, 147, 149 के तहत अपराध दर्ज किया था लेकिन शुक्रवार 25 मार्च की रात अंकुश जाधव की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।  जिससे शनिवार को इन पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया । उक्त सभी आरोपियों गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच वड़गांव जंगल थाने के एपीआई पवन राठोड के मार्गदर्शन में चल रही है।  

Created On :   26 March 2022 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story