जिले में मिले पाँच नए कोरोना संक्रमित और एक मरीज ने जीती कोरोना से जंग जिले में 34 एक्टिव केस

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जिले में मिले पाँच नए कोरोना संक्रमित और एक मरीज ने जीती कोरोना से जंग जिले में 34 एक्टिव केस

डिजिटल डेस्क, सीधी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि दिनांक 26 जुलाई 2020 को एक केस ट्रूनाट लैब सीधी की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है। यह अमिलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ उम्र 28 वर्षीय मेडिकल ऑफिसर हैं। यह ग्राम कदौरा सिहावल के निवासी हैं और वर्तमान में अमिलिया में ही किराए के मकान में रहते थे। कोरोना रोकथाम में सक्रियता से कार्य करते हुए संक्रमित हो गए हैं। एहतियातन इनका सैंपल कराया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हो जाने के बाद डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र सीधी में भर्ती कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि देर शाम रीवा बायरोलाजी लैब मेडिकल कॉलेज से चार लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। पहला केस ग्राम भमरहा पिपरोहर के 31 वर्षीय व्यक्ति का, दूसरा पॉजिटिव केस गल्ला मंडी के 26 वर्षीय व्यक्ति का, तीसरा पॉजिटिव केस वार्ड क्रमांक 5 गुरुद्वारा के पास 65 वर्षीय वृद्ध का और चौथा पॉजिटिव केस सोना खाँड़ सीधी 42 वर्षीय व्यक्ति का है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा ने बताया कि आज एक भर्ती मरीज की रिसेंपलिंग रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त होने के बाद एवं उपचार की अवधि पूर्ण हो जाने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी तक जिले में कुल 77 केस पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें से 42 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 34 एक्टिव केस को भर्ती कर उपचार किया जा रहा हैं।

Created On :   27 July 2020 4:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story